रोड टू समरस्लैम शुरू हो गया है। WWE रॉ और स्मैकडाउन के हर एपिसोड पर सभी की नजरें अब रहती है। WWE रॉ का पिछला एपिसोड कुछ खास नहीं हुआ था। लेकिन इस हफ्ते WWE रॉ में कुछ नया देखने को मिल सकता है। वैसे इस समय स्मैकडाउन का शो काफी अच्छा हो रहा है। रॉ को कहीं ना कहीं स्मैकडाउन से सीखना चाहिए। व्यूअरशिप को लेकर WWE रॉ काफी परेशान है। पिछले कुछ महीनों से रॉ की व्यूअरशिप काफी नीचे आ गई है। अब इसमें कुछ बदलाव करना पड़ेगा। तो आइए जानतें है कुछ चीजों के बारे में जो इस बार रॉ के एपिसोड में हो सकती है। और अगर ऐसा हो गया तो ये शो हिट हो जाएगा।
WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक का नया कैरेक्टर
हाल ही में एलिस्टर ब्लैक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने रीराइटिंग की बात कही थी। इसके बाद अब कई लोगों का ये मानना है कि जल्द ही एलिस्टर ब्लैक नए कैरेक्टर में सामने आ सकते हैं। रॉ में उनकी आंख में चोट लग गई थी। और यहां से अब इस हफ्ते रॉ में उनका बदलाव साफ नजर आ सकता है। अगर ये चीज इस हफ्ते होती है तो शो को चार चांद लग सकते हैं।
WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली का हील टर्न
मुस्तफा अली ने रॉ में वापसी कर ली है। MVP ने उन्होंने अपने फैक्शन में रखने की बात कही लेकिन अली ने ये काम नहीं किया और उनके साथ फाइट की। MVP के साथ इस समय बॉबी लैश्ले भी है। जिस तरह पिछले हफ्ते रॉ में सैगमेंट हुआ था उससे लगता है कि इस बार मुस्तफा अली हील टर्न लेकर MVP के साथ जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-''मैं WWE में ब्रॉक लैसनर की बेइज्जती नहीं करना चाहता था, मेरे शब्दों को गलत लिया गया''