WWE WrestleMania 36: 4 बड़े कीर्तिमान जो शो के दौरान बने

अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स
अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स

# एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस दूसरी बार बनीं विमेंस टैग टीम चैंपियन

एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस
एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस

साल 2019 के शुरुआती समय में WWE विमेंस टैग टीम टाइटल का अनावरण किया गया था। बेली और साशा बैंक्स को पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन होने का गौरव प्राप्त हैं। उसके बाद कई टीम चैंपियन बनीं लेकिन 2 बार कोई इस टाइटल को अपने नाम नहीं कर सका है।

एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की टीम रेसलमेनिया 36 में द काबुकी वॉरियर्स को हराकर ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़ें: 6 चीजें जो WWE ने रेसलमेनिया 36 के पहले दिन इशारों-इशारों में बताई

# ब्रॉन स्ट्रोमैन पहली बार बने यूनिवर्सल चैंपियन

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में अपना मेन रोस्टर डेब्यू साल 2015 में किया था, उसके बाद उन्होंने अपना अधिकांश करियर मिड-कार्ड डिवीजन में रहते गुजारा है। हालांकि उन्हें WWE वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियन बनने के मौके तो मिले लेकिन कभी टाइटल जीत नहीं पाए।

स्ट्रोमैन मौजूदा समय में कंपनी के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और रेसलमेनिया 36 में वो 3 मिनट से भी कम समय में गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज सुपरस्टार को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं।