WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) 2021 है और ऐसा लग रहा है कि यह काफी धमाकेदार पीपीवी साबित हो सकता है। वैसे भी, इस पीपीवी में कम्पीट करने के लिए जॉन सीना (John Cena) और गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की WWE टेलीविजन पर वापसी हो चुकी है। इसके अलावा फिन बैलर (Finn Balor) की भी वापसी हो चुकी है और वह यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं।
जॉन सीना और गोल्डबर्ग के अलावा भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके वापसी करके SummerSlam 2021 में कम्पीट करने की खबर सामने आई थी। हालांकि, अभी तक इन सुपरस्टार्स की वापसी नहीं हो पाई है और ये सुपरस्टार्स शायद ही इस साल SummerSlam में कम्पीट करते हुए दिखाई दें लेकिन इस पीपीवी में इन सुपरस्टार्स की वापसी की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी वापसी का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE शायद SummerSlam 2021 के लिए बचाकर रखना चाहती है।
4- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स
साशा बैंक्स WrestleMania 37 नाईट 1 के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल हार गई थी। इस हार के बाद साशा बैंक्स WWE टेलीविजन से गायब हो गई थी। इसके बाद साशा की वापसी की कई अफवाहें सामने आई लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। हालांकि, खबर है कि साशा बैंक्स 13 अगस्त को होने जा रहे लाइव इवेंट में दिखाई देंगी।
गौर करने वाली बात यह है कि इस लाइव इवेंट के करीब एक हफ्ते बाद 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को SummerSlam 2021 का आयोजन होना है। यही कारण है कि इस पीपीवी के जरिए साशा बैंक्स की WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिल सकती है। अगर SummerSlam 2021 में साशा बैंक्स की सचमुच वापसी देखने को मिलती है तो वापसी के बाद वह वर्तमान SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को अपना टारगेट बना सकती हैं।
3- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच लंबे समय से वापसी के संकेत देती हुई आ रही हैं लेकिन उनकी अभी तक वापसी नहीं हो पाई है। फैंस को उम्मीद थी कि बैकी लिंच SummerSlam 2021 में बड़ा मैच लड़ते हुए नजर आएंगी, हालांकि, वह इस पीपीवी में शायद ही मैच लड़ती हुई दिखाई देंगी।
आपको बता दें, बैकी लिंच ने SummerSlam 2018 पीपीवी में शार्लेट फ्लेयर पर हमला करके हील टर्न लेते हुए सभी को हैरान कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि WWE इस साल SummerSlam के जरिए बैकी की वापसी कराते हुए फैंस को खुश होने का मौका दे सकती है।
2- WWE सुपरस्टार द फीन्ड
द फीन्ड WrestleMania 37 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं और उन्होंने कुछ समय पहले ट्वीट करते हुए खुलासा किया था कि वह फैंस को मिस कर रहे हैं। इस बात की संभावना है कि WWE SummerSlam 2021 को धमाकेदार बनाने के लिए इस पीपीवी में द फीन्ड की वापसी करा सकती है।
हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि द फीन्ड वापसी के बाद किस सुपरस्टार को अपना शिकार बनाने वाले हैं। आपको बता दें, द फीन्ड को रैंडी ऑर्टन और एलेक्सा ब्लिस इन दोनों ही सुपरस्टार्स से बदला लेना अभी बाकी है।
1- WWE ब्रॉक लैसनर की SummerSlam 2021 में वापसी करा सकती है
ब्रॉक लैसनर को WWE टेलीविजन पर नजर आए हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है और आपको बता दें, वह आखिरी बार WrestleMania 36 में नजर आए थे। कुछ समय पहले यह अफवाह सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर SummerSlam 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, ब्रॉक लैसनर के बजाए गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को चैलेंज कर दिया है।
ऐसा लग रहा है कि SummerSlam 2021 में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले का मुकाबला देखने को मिल सकता है और इस पीपीवी में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में लैश्ले, गोल्डबर्ग को हराकर उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त कर सकते हैं। संभव है कि इस पीपीवी में बॉबी लैश्ले द्वारा गोल्डबर्ग को हराने के बाद ब्रॉक लैसनर वापसी करते हुए लैश्ले पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फैंस को WWE में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का ड्रीम फ्यूड देखने को मिल पाएगा।