3- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच लंबे समय से वापसी के संकेत देती हुई आ रही हैं लेकिन उनकी अभी तक वापसी नहीं हो पाई है। फैंस को उम्मीद थी कि बैकी लिंच SummerSlam 2021 में बड़ा मैच लड़ते हुए नजर आएंगी, हालांकि, वह इस पीपीवी में शायद ही मैच लड़ती हुई दिखाई देंगी।
आपको बता दें, बैकी लिंच ने SummerSlam 2018 पीपीवी में शार्लेट फ्लेयर पर हमला करके हील टर्न लेते हुए सभी को हैरान कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि WWE इस साल SummerSlam के जरिए बैकी की वापसी कराते हुए फैंस को खुश होने का मौका दे सकती है।
2- WWE सुपरस्टार द फीन्ड
द फीन्ड WrestleMania 37 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं और उन्होंने कुछ समय पहले ट्वीट करते हुए खुलासा किया था कि वह फैंस को मिस कर रहे हैं। इस बात की संभावना है कि WWE SummerSlam 2021 को धमाकेदार बनाने के लिए इस पीपीवी में द फीन्ड की वापसी करा सकती है।
हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि द फीन्ड वापसी के बाद किस सुपरस्टार को अपना शिकार बनाने वाले हैं। आपको बता दें, द फीन्ड को रैंडी ऑर्टन और एलेक्सा ब्लिस इन दोनों ही सुपरस्टार्स से बदला लेना अभी बाकी है।