1- WWE ब्रॉक लैसनर की SummerSlam 2021 में वापसी करा सकती है
ब्रॉक लैसनर को WWE टेलीविजन पर नजर आए हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है और आपको बता दें, वह आखिरी बार WrestleMania 36 में नजर आए थे। कुछ समय पहले यह अफवाह सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर SummerSlam 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, ब्रॉक लैसनर के बजाए गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को चैलेंज कर दिया है।
ऐसा लग रहा है कि SummerSlam 2021 में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले का मुकाबला देखने को मिल सकता है और इस पीपीवी में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में लैश्ले, गोल्डबर्ग को हराकर उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त कर सकते हैं। संभव है कि इस पीपीवी में बॉबी लैश्ले द्वारा गोल्डबर्ग को हराने के बाद ब्रॉक लैसनर वापसी करते हुए लैश्ले पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फैंस को WWE में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का ड्रीम फ्यूड देखने को मिल पाएगा।