WWE में सुपरस्टार्स को चोट लगती रहती है। कई बार सुपरस्टार्स मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल हो जाते हैं और इस वजह से मैच रोकना पड़ता है। हालांकि, कुछ ऐसे भी मौके आते हैं जब सुपरस्टार्स विरोधियों को बुरी तरह चोटिल कर देते हैं लेकिन उनका मैच जारी रहता है। कई बार यह चोट स्टोरीलाइन के अनुसार रहती है।कुछ मौकों पर सही मायने में सुपरस्टार्स बुरी तरह घायल हो जाते हैं। WWE में कई सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मनों की हड्डियां तोड़कर उन्हें घायल भी किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने गुस्से में अपने दुश्मन की हड्डियां तोड़कर उन्हें बुरी तरह चोटिल कर दिया।4- WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस की वजह से जॉन सीना की नाक टूट गई थीWWE@WWE.@JohnCena winning a match with a broken nose is only one example of him OVERCOMING the odds: wwe.me/QmSSw http://t.co/hzeRHE8s1R1:31 AM · Aug 2, 2015530263.@JohnCena winning a match with a broken nose is only one example of him OVERCOMING the odds: wwe.me/QmSSw http://t.co/hzeRHE8s1Rजॉन सीना और सैथ रॉलिंस के बीच काफी धमाकेदार मैच देखने को मिल चुके हैं। उन्होंने कई बार अपने मुकाबलों से फैंस को प्रभावित किया है। दोनों दिग्गजों के बीच Raw के एपिसोड में हुआ एक मैच हमेशा ही याद रखा जाता है। दरअसल, सैथ और सीना के बीच 27 जुलाई 2015 को Raw के मेन इवेंट में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था।दोनों ही सुपरस्टार्स के इस मुकाबले की शुरुआत साधारण तरीके से हुई। बाद में दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर पंच लगाए और फिर अचानक से सैथ ने सीना के चेहरे पर घुटनों द्वारा हमला किया। सीना इस हमले की वजह से गिर गए और अपना चेहरा छुपा लिया। किसी को भी चेहरा छुपाने का कारण समझ नहीं आ रहा था।WWE@WWEINJURY UPDATE: @JohnCena posts tweet of training with broken nose. Details: wwe.me/QrHgY http://t.co/XNRDKZDfGk3:10 AM · Aug 4, 2015512250INJURY UPDATE: @JohnCena posts tweet of training with broken nose. Details: wwe.me/QrHgY http://t.co/XNRDKZDfGkबाद में जब सीना लड़ने के लिए खड़े हुए तब पता चला कि उनकी नाक टूट चुकी थी। उनकी नाक से खून भी निकलने लग गया था। हालांकि, उन्होंने मैच नहीं रोका और लड़ाई जारी रखी। अंत में सीना ने सैथ रॉलिंस को हराकर बड़ी जीत दर्ज की और अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को रिटेन किया। इसके बाद सीना कुछ हफ्तों तक WWE में नजर नहीं आए।