WWE के दूसरे सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) का आयोजन इस साल 30 जुलाई को निसान स्टेडियम, नैशविल, टेनेसी में होने जा रहा है। SummerSlam के मेन इवेंट की घोषणा हो चुकी है। रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में डिफेंड करेंगे।आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही Smackdown में लैसनर ने WrestleMania 38 के बाद पहली बार WWE में वापसी की है। उम्मीद लगाई जा रही है कि कुछ और दिग्गज भी SummerSlam के लिए वापसी कर सकते हैं। इस लिस्ट में हम 4 दिग्गजों के बारे में जानेंगे जो WWE SummerSlam 2022 में वापसी कर सकते हैं।4- WWE हॉल ऑफ फेमर ऐजजजमेंट डे ने अपने ही लीडर ऐज पर किया था जोरदार हमलाद रेटेड आर सुपरस्टार ऐज के लिए यह साल बहुत ही मिला-जुला रहा है। WrestleMania के पहले एजे स्टाइल्स के विरुद्ध हील टर्न करने के बाद ऐज ने जजमेंट डे फैक्शन बनाया था जिसमें उनका साथ रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट दे रहे थे। कुछ हफ्ते पहले Raw के एक एपिसोड में ऐज ने जजमेंट डे में नए मेंबर को जोड़ने की घोषणा की थी। यह नए मेंबर और कोई नहीं फिन बैलर थे जिनके फैक्शन से जुड़ने के थोड़ी देर बाद ही जजमेंट डे ने अपने लीडर ऐज पर जोरदार हमला कर दिया। इस हमले के बाद से ऐज WWE प्रोग्रामिंग में नहीं दिखे हैं। निश्चित्त ही ऐज अपने पुराने साथियों से बदला लेने के लिए अपने ऊपर हुए हमले के मास्टर माइंड फिन बैलर के खिलाफ मैच के लिए SummerSlam 2022 से वापसी कर सकते हैं।3- पूर्व WWE विमेंस चैंपियन लीटालीटा Elimination Chamber 2022 इवेंट का हिस्सा थींWWE हॉल ऑफ फेमर लीटा कंपनी की दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो समय-समय पर रिंग में वापसी करती रहती हैं। लीटा ने साल की शुरुआत में Royal Rumble मैच में भाग लिया था।इसके बाद लीटा सऊदी अरब में हुए Elimination Chamber इवेंट में बैकी लिंच के विरुद्ध दिखी थीं।47 वर्षीय लीटा ने हाल ही में WWE में फिर से वापसी के संकेत दिए हैं और SummerSlam उनकी वापसी के लिए सर्वश्रेष्ठ इवेंट हो सकता है। रोंडा राउजी के विरुद्ध कोई बड़ा विरोधी दिखाई नहीं दे रहा है जिसकी कमी लीटा पूरी कर सकती हैं। लीटा और राउजी का ब्लॉकबस्टर मैच देखने के लिए निश्चित ही फैन उत्साहित होंगे।2- पूर्व SmackDown टैग टीम चैंपियन शेन मैकमैहनशेन मैकमैहन को साल की शुरुआत में कंपनी से निकाल दिया गया था।इस साल मेंस Royal Rumble मैच के दौरान ऑफ स्क्रिप्ट जाने और बैकस्टेज हीट के कारण शेन मैकमैहन को WWE से निकाल दिया गया था। रेसलिंग पत्रकार डेव मेल्टजर ने बताया था कि शेन WWE में वापसी कर सकते थे। यहां तक कि पूर्व SmackDown टैग टीम चैंपियन WrestleMania वीकेंड के दौरान वहीं मौजूद थे लेकिन दोनों तरफ से कोई बात नहीं बनी।WWE इस समय बड़े सुपरस्टार्स की चोट से जूझ रहा है। इसी कारण WWE में कई बड़े सुपरस्टार्स ने वापसी की है। ऐसी स्थिति में पूर्व Smackdown कमिश्नर SummerSlam से पहले वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वो यहां किसी भी सुपरस्टार का सामना कर सकते हैं। 1- 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीनाTheory@_Theory1Happy Birthday @JohnCena! Sorry I’m a better U.S Champ than you…10141743Happy Birthday @JohnCena! Sorry I’m a better U.S Champ than you… https://t.co/SWw8HgYD69जॉन सीना हाल ही में WWE करियर के 20 साल पूरे करने वाले हैं। 27 जून को होने वाले Raw के एपिसोड में जॉन सीना WWE में वापसी कर रहे हैं। सीना आखिरी बार पिछले साल SummerSlam 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ दिखे थे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन सीना इस साल भी SummerSlam में मैच लड़ते हुए दिख सकते हैं।अगर जॉन सीना की वापसी की खबरों को सही माने तो थ्योरी SummerSlam में सीना के विरोधी हो सकते हैं। थ्योरी को विंस मैकमैहन का पूरा सपोर्ट प्राप्त है और विंस उन्हें अगला जॉन सीना मानते हैं। थ्योरी ने भी कई मौकों पर जॉन सीना को मैच के लिए चुनौती दी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।