4 चैंपियन जो WWE Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट को मिस कर सकते हैं

Ujjaval
WWE के कुछ चैंपियन Bash in Berlin में नज़र नहीं आएंगे (Photo: LA Knight Instagram & Bron Breakker Instagram)
WWE के कुछ चैंपियन Bash in Berlin में नज़र नहीं आएंगे (Photo: LA Knight Instagram & Bron Breakker Instagram)

Champions Who Can Miss Bash in Berlin: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) प्रीमियम लाइव इवेंट कुछ दिनों दूर है। यह जर्मनी में होने वाला WWE का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट है। इसके लिए कई धमाकेदार मैच ऑफिशियल तौर पर बुक कर दिए गए हैं। इसी बीच कुछ मैच चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं।

WWE में इस समय में कई सारे स्टार्स के पास चैंपियनशिप है लेकिन हर किसी को मौका नहीं मिल पाना मुश्किल है। इसी बीच कुछ और टॉप चैंपियन हैं, जो शायद इवेंट मिस कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करने वाले हैं, जो Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट मिस कर सकते हैं।

4- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट Bash in Berlin मिस कर सकते हैं

एलए नाइट ने SummerSlam 2024 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी और फैंस द्वारा उन्हें काफी पसंद किया जाता है। नाइट के पहले चैलेंजर सैंटोस इस्कोबार हैं और अगले SmackDown के एपिसोड में दोनों के बीच मैच होने वाला है। इस मुकाबले के कुछ घंटों बाद ही Bash in Berlin का आयोजन होगा।

इसी वजह से नाइट के लिए तुरंत अगला चैलेंजर ढूंढ पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है। यह एक बड़ा कारण है, क्यों एलए नाइट Bash in Berlin का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। नाइट को आते ही बड़े इवेंट में मैच देना अच्छा फैसला होता लेकिन अब यह चीज़ संभव नहीं लग रही है। खैर, नाइट की इसके बाद किसी आने वाले इवेंट के लिए अन्य रेसलर से दुश्मनी शुरू हो सकती है।

3&2- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन एल्बा फायर और आईला डौन Bash in Berlin को मिस कर सकती हैं

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप इस समय एल्बा फायर और आईला डौन के पास है। उनका टाइटल रन अभी तक साधारण रहा है और फैन को यह उतना पसंद नहीं आया है। हालांकि, Raw के आखिरी एपिसोड में इस टैग टीम जोड़ी ने बवाल मचाते हुए दो अन्य टीमों के खिलाफ अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। अब आईला और एल्बा के लिए नई स्टोरीलाइन तैयार करने में समय लगेगा। Bash in Berlin अब करीब है और इतनी जल्दी फायर और डौन के लिए Raw में अच्छी स्टोरीलाइन तैयार करना मुश्किल है।

दूसरी ओर SmackDown के अगले शो में एक सिक्स विमेन टैग टीम मैच होने वाला है। इसमें फायर और डौन दोनों मौजूद हैं। इसके अलावा उनकी अगली संभावित चैलेंजर बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल भी शामिल हैं। ऐसे में इस टैग टीम मैच के कुछ घंटों बाद दोनों टीमों के बीच विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक करना मुश्किल है। यह एक जोखिम भरा फैसला होगा और इसी वजह से शायद विमेंस टैग टीम चैंपियन शो मिस कर सकती हैं।

1- इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर शायद WWE Bash in Berlin में नज़र नहीं आएंगे

ब्रॉन ब्रेकर ने SummerSlam 2024 में सैमी ज़ेन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से ब्रेकर सिर्फ बैकस्टेज प्रोमो कट करते हुए नज़र आ रहे हैं। साफ तौर पर लग रहा है कि अभी कंपनी के पास उनके लिए Bash in Berlin से जुड़ा कोई प्लान नहीं है। अगले Raw से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर पाने से जुड़ा टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। इसी वजह से उनका पहला चैलेंजर पाने में समय लगेगा।

यही कारण है कि Bash in Berlin को ब्रॉन ब्रेकर संभावित तौर पर मिस कर सकते हैं। WWE उन्हें इसके बाद होने वाले किसी शो में अपना पहला चैलेंजर दे सकता है। ब्रेकर ने SummerSlam में जिस तरह से डॉमिनेशन दिखाया था, उससे लग रहा था कि Bash in Berlin में हमें उनके लिए तगड़ा विरोधी देखने को मिलेगा लेकिन अब ऐसा महसूस नहीं हो रहा है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now