WWE के 4 मौजूदा चैंपियन जिन्होंने नॉन-रेसलर्स से शादी की है

Ujjaval
कुछ चैंपियन नॉन-रेसलर से शादी कर चुके हैं (Photo: Tony D
कुछ चैंपियन नॉन-रेसलर से शादी कर चुके हैं (Photo: Tony D'Angelo & Lupita Orozco Instagram)

Current Champions Married Non Wrestlers: WWE में इस समय कई सारे टैलेंटेड रेसलर्स के पास चैंपियनशिप है। वो बतौर चैंपियन अच्छा काम कर रहे हैं। कई सारे स्टार्स को प्रोफेशनल रेसलिंग करियर के दौरान ही अपने लाइफ पार्टनर मिल जाते हैं और फिर वो शादी कर लेते हैं। दूसरी ओर कुछ नॉन-रेसलर्स से शादी करते हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम रोमन रेंस का है, जिन्होंने नॉन-रेसलर से शादी की हुई है। मौजूदा चैंपियन की लिस्ट में भी कुछ नाम ऐसे हैं। इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने नॉन-रेसलर्स से शादी की है।

Ad

4- WWE Speed चैंपियन ड्रैगन ली की पत्नी रेसलर नहीं हैं

Ad

ड्रैगन ली मौजूदा समय में Speed चैंपियनशिप होल्ड कर रहे हैं। वो इस टाइटल के साथ X पर WWE के शो में नज़र आते हैं। बता दें कि ड्रैगन ली Raw का भी हिस्सा हैं और रे मिस्टीरियो के साथ काम करते हुए दिखाई देते हैं। ड्रैगन अपने निजी जीवन को लेकर उतनी जानकारी नहीं देते हैं लेकिन हाल ही में वो पिता बने हैं। बता दें कि मौजूदा Speed चैंपियन ने एक नॉन-रेसलर से शादी की है। ली ने Lupita Orozco को काफी साल तक डेट किया और 2019 में उनकी शादी हो गई। इसके बाद से वो साथ हैं और बेहद खुश हैं। बता दें कि Lupita Orozco स्कूल में एक टीचर हैं और वो अमूमन बच्चों के साथ स्कूल इवेंट की फोटो डालती रहती हैं।

3- WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन टोनी डी'एंजेलो ने नॉन रेसलर से शादी की है

Ad

टोनी डी'एंजेलो इस समय NXT ब्रांड में काम कर रहे हैं और वो मौजूदा नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं। वो द फैमिली फैक्शन के लीडर के तौर पर नज़र आते हैं। फैंस को उनका डॉन वाला गिमिक बहुत ज्यादा पसंद है। बता दें कि टोनी ने पिछले साल ही शादी की है। वो अपनी गर्लफ्रेंड ईसाबैला बोरिनी से शादी के बंधन में बंध गए थे। इसके बाद से दोनों ने सोशल मीडिया पर साथ में फोटो डाली हुई है। बता दें कि टोनी की पत्नी एक रेसलर नहीं हैं। उनके प्रोफेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन वो रेसलिंग नहीं करती हैं। टोनी इस समय जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, आगे जाकर यह मेन रोस्टर पर उनकी सफलता का बड़ा कारण हो सकता है।

2- WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन आईवार ने नॉन रेसलर से शादी की है

Ad

Raw में इस समय टैग टीम डिवीजन के टॉप पर वॉर रेडर्स हैं। उनके पास वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मौजूद है। एरिक और आईवार दोनों ही तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। एरिक के रिलेशनशिप के बारे में फैंस को पता होगा। वो साथी WWE स्टार सारा लोगन के साथ रिलेशनशिप में थे और उनकी शादी भी हो गई थी। दूसरी ओर आईवार ने नॉन रेसलर से शादी की हुई है। उनकी पत्नी का नाम चेरी स्मिथ है और उनके प्रोफेशनल करियर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वो एक प्रो रेसलर नहीं हैं और सोशल मीडिया पर अमूमन अपने परिवार के साथ फोटो पोस्ट करती हैं।

1- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शिंस्के नाकामुरा की पत्नी रेसलर नहीं हैं

शिंस्के नाकामुरा WWE इतिहास के सबसे बड़े और सफल जापानी स्टार्स में से एक हैं। वो मेन रोस्टर और NXT में बेहद सफल रहे हैं। नाकामुरा मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं। उन्होंने यह चैंपियनशिप पिछले साल Survivor Series WarGames में जीती थी। नाकामुरा अपने निजी जीवन को एकदम ही प्राइवेट रखते हैं। बता दें कि शिंस्के ने नॉन रेसलर से शादी की हुई है। नाकामुरा ने Harumi Maekawa से 2007 में शादी की थी और इसके बाद से वो साथ रहते हैं। Harumi एक हाउस वाइफ हैं। दूसरी ओर नाकामुरा WWE के सबसे अहम स्टार्स में से एक बन चुके हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications