WWE में Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत चाहे साल 2010 में हुई हो, लेकिन एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैचों की शुरुआत उससे कई साल पहले ही हो गई थी। साल 2002 में सबसे पहला चैंबर मैच लड़ा गया, जिसमें शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) और ट्रिपल एच (Triple H) समेत कई सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।ऐसे कई मौके रहे हैं जब WrestleMania में चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के लिए सुपरस्टार्स के बीच चैंबर मैच हुआ हो। दूसरी ओर कई बार चैंबर मैचों में WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए भी कड़ा संघर्ष देखा जा चुका है, जिनमें रेसलर्स ने एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी।चैंबर मैचों में आमतौर पर बहुत जबरदस्त हार्डकोर रेसलिंग एक्शन देखा जाता है, इसलिए फैंस हर साल बेसब्री से इस प्रीमियम लाइव इवेंट का इंतज़ार कर रहे होते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने Elimination Chamber के अंदर WWE चैंपियनशिप मैच जीता।#)WWE हॉल ऑफ फेमर ऐजGSW Kevin(41-14)@_GSW4LifeTB to Elimination Chamber 2011 in Oakland. Grateful to have seen my all-time fav Edge wrestle one more time live before he retired.6:46 AM · Feb 21, 20171TB to Elimination Chamber 2011 in Oakland. Grateful to have seen my all-time fav Edge wrestle one more time live before he retired. https://t.co/QZI6QkLahMऐज को गर्दन में चोट के कारण साल 2011 में अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहना पड़ा था, लेकिन Elimination Chamber मैच उससे काफी समय पहले से होते आ रहे थे। ऐज पहली बार किसी चैंबर मैच का हिस्सा New Year's Revolution 2005 में बने, लेकिन उसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।मगर No Way Out 2009 प्रीमियम लाइव इवेंट उनके लिए 2 बड़े कारणों से यादगार बना। ऐज को पहले चैंबर मैच में ट्रिपल एच, द अंडरटेकर, बिग शो, जैफ हार्डी और व्लादीमिर कोज़्लोव के खिलाफ WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था, लेकिन उसमें ट्रिपल एच उन्हें हराकर नए चैंपियन बने।Matt Moody@MattMoody_MThe time Edge won the elimination chamber match at No Way Out in 2009 to become world heavyweight champion!! #WWE4:08 AM · Feb 29, 20202The time Edge won the elimination chamber match at No Way Out in 2009 to become world heavyweight champion!! #WWE https://t.co/PMbiYRP1hdमगर उसी इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच भी हुआ, जिसमें पहले ऐज को शामिल नहीं किया गया था। मगर रेटेड-आर सुपरस्टार ने कोफी किंग्सटन पर अटैक कर खुद को इस मैच में शामिल कर दिया था और आगे चलकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को जीता भी। उन्होंने इसके अलावा Elimination Chamber 2011 में हुए चैंबर मैच में अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड किया था।