WWE में Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत चाहे साल 2010 में हुई हो, लेकिन एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैचों की शुरुआत उससे कई साल पहले ही हो गई थी। साल 2002 में सबसे पहला चैंबर मैच लड़ा गया, जिसमें शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) और ट्रिपल एच (Triple H) समेत कई सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
ऐसे कई मौके रहे हैं जब WrestleMania में चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के लिए सुपरस्टार्स के बीच चैंबर मैच हुआ हो। दूसरी ओर कई बार चैंबर मैचों में WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए भी कड़ा संघर्ष देखा जा चुका है, जिनमें रेसलर्स ने एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी।
चैंबर मैचों में आमतौर पर बहुत जबरदस्त हार्डकोर रेसलिंग एक्शन देखा जाता है, इसलिए फैंस हर साल बेसब्री से इस प्रीमियम लाइव इवेंट का इंतज़ार कर रहे होते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने Elimination Chamber के अंदर WWE चैंपियनशिप मैच जीता।
#)WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज
ऐज को गर्दन में चोट के कारण साल 2011 में अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहना पड़ा था, लेकिन Elimination Chamber मैच उससे काफी समय पहले से होते आ रहे थे। ऐज पहली बार किसी चैंबर मैच का हिस्सा New Year's Revolution 2005 में बने, लेकिन उसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
मगर No Way Out 2009 प्रीमियम लाइव इवेंट उनके लिए 2 बड़े कारणों से यादगार बना। ऐज को पहले चैंबर मैच में ट्रिपल एच, द अंडरटेकर, बिग शो, जैफ हार्डी और व्लादीमिर कोज़्लोव के खिलाफ WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था, लेकिन उसमें ट्रिपल एच उन्हें हराकर नए चैंपियन बने।
मगर उसी इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच भी हुआ, जिसमें पहले ऐज को शामिल नहीं किया गया था। मगर रेटेड-आर सुपरस्टार ने कोफी किंग्सटन पर अटैक कर खुद को इस मैच में शामिल कर दिया था और आगे चलकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को जीता भी। उन्होंने इसके अलावा Elimination Chamber 2011 में हुए चैंबर मैच में अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड किया था।
#)ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर, Hell in a Cell 2020 में रैंडी ऑर्टन के हाथों WWE चैंपियनशिप को हार बैठे थे, लेकिन उसके कुछ ही हफ्ते बाद उन्होंने द वाइपर को हराकर एक बार फिर चैंपियनशिप अपने नाम की। वो Royal Rumble 2021 में गोल्डबर्ग को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके थे, लेकिन Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में उनके सामने 5 अलग-अलग सुपरस्टार्स की चुनौती खड़ी थी।
उन्हें चैंबर के अंदर एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी, रैंडी ऑर्टन, कोफी किंग्सटन और शेमस के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना था। इस मैच में मैकइंटायर ने 2 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया और अंत में स्टाइल्स को पिन करते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया था। मगर आपको याद दिला दें कि उसी इवेंट में अपने Money in the Bank ब्रीफ़केस को मैकइंटायर पर कैशइन कर द मिज़ नए चैंपियन बने थे।
#)रैंडी ऑर्टन
TLC 2013 में हुए WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को हराया था। अब कंपनी के पास एक ही टॉप टाइटल बचा था, जिसके लिए द वाइपर की जॉन के साथ दुश्मनी आगे भी जारी रही। Elimination Chamber 2014 में ऑर्टन को सिजेरो, क्रिश्चियन, जॉन सीना, शेमस और डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। मैच में आधे घंटे से भी ज्यादा देर तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मुकाबले में ऑर्टन ने 2 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया और अंत में ब्रायन को पिन कर अपने टाइटल को रिटेन किया था।
#)जॉन सीना
जॉन सीना अपने करियर में आयरन मैन मैच, स्ट्रीट फाइट और लास्ट-मैन स्टैंडिंग जैसे कई हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल मैचों का हिस्सा बन चुके हैं और कई बार Elimination Chamber मैचों में अपने प्रदर्शन से फैंस को खूब प्रभावित किया है। New Year's Revolution 2006 में चैंबर के अंदर उन्हें WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था।
उस मैच के अंत में कार्लिटो को एलिमिनेट कर द चैंप ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। इसके अलावा Elimination Chamber 2010 में शेमस अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने रिंग में उतरे थे, लेकिन उस चैंबर मैच के अंत में ट्रिपल एच को पिन कर जॉन सीना नए WWE चैंपियन बने थे।