WWE समेत दुनिया की अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस इसी सिद्धांत पर आगे बढ़ती रही हैं कि हर एक सुपरस्टार को वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस में शामिल करना संभव नहीं है। इसी कारण मिड-कार्ड टाइटल्स और टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स का महत्व बढ़ जाता है।
काफी संख्या में ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें WWE में एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर नहीं बल्कि टैग टीम सुपरस्टार के रूप में महानता प्राप्त हुई हो। द डड्ली बॉयज़ (The Dudley Boys), द हार्डी बॉयज़ (The Hardy Boyz) और ऐज-क्रिश्चियन जैसी टैग टीमों ने ढेरों टैग टीम टाइटल्स जीतकर महानता प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो शायद कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे
मौजूदा WWE रोस्टर में भी ऐसी कई टीमें हैं जो भविष्य में महान टैग टीम का दर्जा प्राप्त कर सकती हैं। लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं, जिन्हें व्यर्थ ही एक टीम का हिस्सा बनाए रखा जा रहा है। इस आर्टिकल में हम उन कुछ टैग टीमों के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें WWE को अब तोड़ देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं
द अनडिस्प्यूटेड एरा WWE NXT में लंबे समय से साथ है
द अनडिस्प्यूटेड एरा का नाम बिना कोई संदेह WWE इतिहास की सबसे सफल और महान टैग टीमों में लिया जाएगा। साल 2017 में बनी ये टीम NXT में पिछले 4 सालों में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी है। हील के अलावा बेबीफेस किरदार को भी ये टीम अच्छे तरीके से निभाती आई है।
एडम कोल, रोड्रिक स्ट्रॉन्ग, बॉबी फिश और काइल ओ'राइली समय-समय पर एक-दूसरे की मदद करते आए हैं। इसलिए एक ऐसा भी समय आया जब टीम के चारों मेंबर्स के पास कोई ना कोई टाइटल मौजूद था। लेकिन अब शायद ही ऐसी कोई चीज बची है जो उन्होंने NXT में हासिल ना की हो।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए
जहां तक मेन रोस्टर में आने की बात है, कोल कह चुके हैं कि उनके लिए NXT ही मेन रोस्टर है। उनकी ये बात दर्शाती है कि उनका Raw या SmackDown में आने का कोई मन नहीं है। इसलिए भविष्य को नया रूप देने के लिए WWE के पास इस टीम को अलग करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। इससे टीम मेंबर्स के बीच दिलचस्प स्टोरीलाइन भी रची जा सकेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।