WWE हॉल ऑफ फेमर पिछले 20 साल से भी अधिक समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। मंडे नाइट वॉर्स के समय गोल्डबर्ग WCW के लिए जैसे तुरुप का इक्का साबित हो रहे थे। उस दौरान उन्होंने 173 मैचों तक अपराजित रहने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया।
WWE में आने के बाद भी गोल्डबर्ग ने अपना मोमेंटम नहीं खोया और द रॉक उनके सबसे पहले शिकार बने। दुर्भाग्यवश रेसलमेनिया 20 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबले के बाद उन्होंने WWE छोड़ने का कठिन फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था। उसके बाद उन्हें WWE में वापसी के लिए 12 साल इंतज़ार करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: WWE के 4 बड़े दिग्गज जिन्हें आप नहीं जानते द ग्रेट खली ने बुरी तरह हराया हुआ है
गोल्डबर्ग अपने करियर में बड़े-बड़े दिग्गज रेसलर्स के खिलाफ रिंग साझा कर चुके हैं। अंडरटेकर और लैसनर जैसे दिग्गज उन्हें हराने में सफल रहे लेकिन कुछ ऐसे बड़े नाम भी हैं जो गोल्डबर्ग को हराने में नाकाम साबित हुए थे।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें जिंदर महल अपने WWE करियर में कभी नहीं हरा पाए
रैंडी ऑर्टन, गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए
रैंडी ऑर्टन 2017 रॉयल रंबल मैच के विजेता रहे और खास बात ये रही कि गोल्डबर्ग भी उस मैच का हिस्सा थे। लेकिन उससे करीब 14 साल पहले ऑर्टन एक युवा स्टार हुआ करते थे, वहीं गोल्डबर्ग के सामने जो भी आ रहा था, उसे मुंह की ही खानी पड़ रही थी।
कुछ ऐसा ही समरस्लैम 2003 के बिल्ड-अप के दौरान एक RAW एपिसोड में हुआ। मैच में WWE हॉल ऑफ फेमर को पिनफॉल से जीत मिली, दुर्भाग्यवश ये इन दोनों के बीच पहला और आखिरी सिंगल्स मैच रहा।
ऑर्टन उस समय खुद को प्रो रेसलिंग बिजनेस में स्थापित करने का प्रयास कर रहे थे, वहीं गोल्डबर्ग को पहले ही लैजेंड सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त हो चुका था। उसके बाद भी दोनों कई मल्टी-मैन मैचों का हिस्सा रहे लेकिन कभी दोबारा सिंगल्स मैच में इनका आमना-सामना नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली