4 मौजूदा WWE Superstars जो सबसे अच्छी रेसलिंग करते हैं

WWE के मौजूदा रोस्टर में सबसे बेस्ट रेसलर कौन है?
WWE के मौजूदा रोस्टर में सबसे बेस्ट रेसलर कौन है?

WWE या दुनिया का कोई भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन हो, हर जगह मल्टी-टैलेंटेड रेसलर्स को सफलता मिलने के चांस ज्यादा होते हैं। जैसे केवल इन रिंग स्किल्स के आधार पर WWE जैसे टॉप रेसलिंग प्रोमोशन में सफलता मिलना मुश्किल है, इसके साथ माइक स्किल्स का अच्छा होना भी बेहद जरूरी है।

Ad

इसके अलावा रेसलर्स को अपने फिटनेस लेवल को स्थिर रखना होता है, क्योंकि विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में अच्छी फ़िजिक वाले रेसलर्स को पुश मिलने की ज्यादा संभावना होती है। ऐसे भी कई प्रो रेसलर्स को देखा गया है, जिनकी इन रिंग स्किल्स औसत दर्जे की रहीं, इसके बावजूद वो वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे।

दूसरी ओर कई नाम ऐसे भी हैं जो रिंग में अधिकांश मौकों पर जबरदस्त प्रदर्शन करते आए हैं, फिर भी वो कभी टॉप पर नहीं पहुंच पाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE के उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो सबसे अच्छी रेसलिंग करते हैं।

WWE सुपरस्टार रिडल

Ad

काफी संख्या में ऐसे प्रो रेसलर्स हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड WWE में आने से पहले दूसरे खेलों से जुड़े हुए थे। कोई अमेरिकी फुटबॉल प्लेयर हुआ करता था, कोई बॉक्सर तो कोई एमेच्योर रेसलिंग में सफल करियर बनाने के बाद प्रो रेसलिंग में आया है।

इन्हीं में से एक नाम पूर्व Raw टैग टीम चैंपियन रिडल का भी है, जो प्रो रेसलिंग में आने से पहले एक मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हुआ करते थे। कॉम्बैट स्पोर्ट्स में काफी अनुभव होने के कारण रिडल WWE रिंग में भी लगातार अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित करते आए हैं।

Ad

इस सबसे पहले वो एक एमेच्योर रेसलर भी रहे और स्टेट लेवल पर कई चैंपियनशिप्स भी जीतीं। इन्हीं शानदार स्किल्स की मदद से वो प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को प्रभावित कर सके हैं और खास बात यह है कि काफी लोग उन्हें फ्यूचर WWE चैंपियन भी मानते हैं।

रे मिस्टीरियो

Ad

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि WWE में अच्छी फ़िजिक और तगड़ी मसल्स वाले रेसलर्स को पुश मिलने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए छोटे कद के रेसलर्स को टॉप लेवल पर पहुंचने के लिए दोगुना संघर्ष करना पड़ता है। मगर रे मिस्टीरियो समेत कई अन्य छोटे कद के रेसलर्स ने इस तरह की धारणाओं को गलत साबित करके दिखाया है।

मिस्टीरियो अपने करियर में शॉन माइकल्स और बिग शो जैसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं। WWE चैंपियन बनने के अलावा भी कई अन्य बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम कर चुके हैं और इतनी सफलता उन्हें अपनी शानदार रेसलिंग स्किल्स की मदद से मिली है।

एजे स्टाइल्स

Ad

एजे स्टाइल्स उन प्रो रेसलर्स में से एक हैं जो WWE में आने से पहले ही प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में अच्छा नाम कमा चुके थे। 2016 में उन्होंने विंस मैकमैहन के प्रोमोशन को जॉइन किया और तभी से समय-समय पर बड़ी उपलब्धियां हासिल करते रहे हैं। स्टाइल्स बहुत टैलेंटेड रेसलर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो WWE के अलावा भी कई अन्य प्रोमोशंस में वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं।

WWE से बाहर वो TNA, NWA और IWGP हेवीवेट चैंपियन भी रहे हैं। दुनिया के लगभग सभी टॉप प्रोमोशंस में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग स्किल्स की जरूरत पड़ती है। एजे स्टाइल्स के पास ये स्किल्स हैं, इसी वजह से वो इतनी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सके हैं।

सैथ रॉलिंस

द शील्ड के मेंबर्स में रोमन रेंस सबसे ज्यादा ताकतवर रहे, डीन एंब्रोज/जॉन मोक्सली AEW में दिखा चुके हैं कि उन्हें हार्डकोर रेसलिंग करना कितना पसंद है, वहीं सैथ रॉलिंस एक शानदार टेक्निकल रेसलर हैं। रॉलिंस अपने करियर में ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच और डेनियल ब्रायन जैसे बेहतरीन इन रिंग परफॉर्मर्स के साथ कई यादगार मैच लड़ चुके हैं। रोमन रेंस चाहे अभी WWE के फेस सुपरस्टार हों, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रेसलिंग में तकनीक के मामले में रॉलिंस उनसे काफी बेहतर हैं, इसलिए उन्हें रेंस से बेहतर रेसलर कहना भी गलत नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications