4 मौजूदा WWE Superstars जो The Great Khali और Jinder Mahal को भी हरा चुके हैं

wwe superstars defeated the great khali and jinder mahal
WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने द ग्रेट खली और जिंदर महल को भी हराया

WWE: WWE का इतिहास बहुत पुराना रहा है, जहां कई देशों के रेसलर्स काम करते आए हैं। अमेरिका से लेकर दुनिया के दूसरे कोने में स्थित जापान और ऑस्ट्रेलिया के रेसलर्स भी यहां आकर फैंस का मनोरंजन करते रहे हैं। इस बीच भारत के भी कई रेसलर्स दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन तक का सफर तय कर चुके हैं।

इनमें द ग्रेट खली और जिंदर महल का नाम भी शामिल है और केवल ये 2 रेसलर्स ही भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रो रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन बन सके हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो WWE में द ग्रेट खली और जिंदर महल को भी हरा चुके हैं।

#)WWE दिग्गज John Cena ने The Great Khali और Jinder Mahal को भी हराया

youtube-cover

जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और इस लंबे सफर में उन्होंने कई दिग्गजों को मात दी है। वो कई बार द ग्रेट खली से भिड़ चुके हैं और उनकी 7 फुट से अधिक लंबे भारतीय सुपरस्टार के खिलाफ पहली जीत Judgement Day 2007 में आई, जहां उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। इसके अलावा One Night Stand 2007 में भी द चैम्प ने खली को हराया था।

दूसरी ओर जिंदर महल के साथ जॉन ने पहली बार फरवरी 2013 के एक Raw एपिसोड में रिंग शेयर की थी, लेकिन वो एक टैग टीम मैच रहा। उनका आजतक एकमात्र वन-ऑन-वन मुकाबला अगस्त 2017 में हुआ, जहां द चैम्प के खिलाफ मैच से द महाराजा को मजबूत दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन उस मैच में महल को हार झेलनी पड़ी थी।

#)डॉल्फ जिगलर

youtube-cover

डॉल्फ जिगलर बहुत लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं और अपने करियर में उन्होंने दिग्गजों से लेकर नए सुपरस्टार्स के साथ भी रिंग शेयर की है। The Great Khali के खिलाफ उनकी पहली जीत जून 2009 के एक SmackDown एपिसोड में आई। उसी साल WWE The Bash में उनका नो काउंट आउट नो डिसक्वालिफिकेशन मैच भी यादगार बना था, जिसमें द शो-ऑफ विजयी रहे थे।

दूसरी ओर जिगलर और Jinder Mahal ने कई सालों तक कंपनी में एकसाथ काम किया है। उनकी महल के खिलाफ आज तक एकमात्र सिंगल्स जीत जुलाई 2013 के एक Raw एपिसोड में आई, जहां पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने भारतीय सुपरस्टार को पिन किया था।

#)शेमस

youtube-cover

WWE में शेमस को साल 2009 के समय में बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ था और वो कुछ ही समय बाद पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने। उनका द ग्रेट खली के साथ पहला मैच सितंबर 2010 के एक Raw एपिसोड में हुआ, लेकिन इसमें खली को जीत मिली थी। उससे करीब एक साल बाद अगस्त 2011 के एक SmackDown एपिसोड में द केल्टिक वॉरियर पहली बार खली की चुनौती को पार करने में सफल रहे थे।

वहीं द केल्टिक वॉरियर की जिंदर महल के खिलाफ पहली वन-ऑन-वन मैच में जीत दिसंबर 2011 में आई। इसके अलावा Raw और SmackDown के कई अन्य एपिसोड्स में भी शेमस, महल को मात दे चुके हैं।

#)रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन अपने 2 दशकों से भी अधिक लंबे करियर में 14 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा भी कई अन्य उपलब्धियां प्राप्त कर चुके हैं। उनका आज तक द ग्रेट खली के साथ एकमात्र सिंगल्स मैच अगस्त 2011 के एक SmackDown इवेंट में हुआ, जहां द वाइपर ने बड़ी जीत हासिल करने में सफलता पाई थी।

दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन वही सुपरस्टार हैं, जिन्हें Backlash 2017 में हराकर जिंदर महल अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे। उसके बाद भारतीय रेसलर ने कई बार ऑर्टन को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया था, लेकिन अगस्त 2017 के एक SmackDown एपिसोड में उनका नॉन-टाइटल मैच हुआ, जहां द वाइपर ने महल को परास्त किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications