WWE: WWE हो या दुनिया का कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस, वहां सुपरस्टार्स, फैंस का भरपूर मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे उसके लिए उन्हें कितने ही खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल क्यों ना करना पड़े। यहां 'आई क्विट' और स्टील केज जैसे खतरनाक शर्तों वाले मैच भी लड़े जाते रहे हैं।
इस तरह के मैचों में हमेशा हार्डकोर रेसलिंग एक्शन देखने को मिलता रहा है, जिनमें कई बार रेसलर्स लहूलुहान भी हो गए थे और कंपनी के मौजूदा रोस्टर में भी कुछ ऐसे निडर सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें लहूलुहान होने से डर नहीं लगता।
#)WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर पूर्व MMA फाइटर रहे हैं, इसलिए उनके मैचों के दौरान उनका या किसी अन्य सुपरस्टार का खून से लथपथ होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं। आपको याद दिला दें कि Extreme Rules 2012 में द बीस्ट का जॉन सीना के साथ जबरदस्त खूनी संघर्ष देखने को मिला था। उस मैच में जॉन का चेहरे खून से लथपथ हो चुका था, लेकिन मैच के अंतिम क्षतनों में लैसनर के सिर से भी खून बहने लगा था।
इसके अलावा WrestleMania 31 में रोमन रेंस के साथ मैच में भी रिंग पोस्ट से लगने के बाद उनका चेहरा खून से सन गया था। वहीं No Mercy 2002 में द अंडरटेकर ने उनपर ऐसा अटैक किया कि शुरुआत में खून से सन चुके लैसनर के लिए अपने पैरों पर खड़े हो पाना भी मुश्किल हो रहा था। ये मैच दर्शाते हैं कि लैसनर को खूनी संघर्ष से कभी डर नहीं लगता।
#)शेमस
शेमस पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान कई दिग्गजों को मात दी है। आपको याद दिला दें कि जनवरी 2016 के एक Raw एपिसोड में उनका सामना डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) से हुआ।
उस मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत खतरनाक एक्शन देखने को मिला और मैच के डबल काउंट-आउट के जरिए समाप्त होने से पहले एम्ब्रोज़ ने द केल्टिक वॉरियर को रिंग पोस्ट की ओर धक्का दे दिया था, जिससे टकराने के बाद शेमस का सिर खून से सना हुआ नजर आया।
हाल ही की बात करें तो Clash at the Castle में गुंथर के खिलाफ मैच में उन्हें खून तो नहीं निकला लेकिन चेस्ट पर लगे चोप्स के बाद उनकी छाती पर जमा हुआ खून साफ नजर आने लगा था, जो दर्शाता है कि उन्हें खतरनाक मैच लड़ने से कोई परहेज नहीं है।
#)रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। उन्होंने अपने करियर में कई ऐतिहासिक मैच लड़े और कई बार खून से लथपथ भी हो चुके हैं। Backlash 2004 में मिक फोली ने नुकीले तारों से बंधे बैट से रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया था, जिससे अगले ही पल द वाइपर का चेहरे खून से लथपथ हो चुका था, इसके बावजूद ऑर्टन ने जीत दर्ज की थी।
इसके अलावा SummerSlam 2016 का बहुचर्चित मुकाबला भला किसको याद नहीं होगा। उस मैच में ब्रॉक लैसनर ने ऐसी खतरनाक एल्बो-स्ट्राइक्स लगाईं, जिनसे ऑर्टन के सिर से खून बहने लगा था।
#)कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने इसी साल WWE में वापसी की है, लेकिन आपको याद दिला दें कि 2016 से पूर्व वो कंपनी में एक मिड-कार्ड रेसलर की भूमिका निभाते आए थे, मगर 2019 में AEW को जॉइन करने के बाद उन्होंने अपने असली टैलेंट से प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को अवगत कराया।
आपको याद दिला दें कि AEW Double or Nothing 2019 में कोडी रोड्स और डस्टिन रोड्स के रूप में दोनों भाई आमने-सामने आए। 22 मिनट से ज्यादा देर तक चले उस मैच में कोडी विजयी रहे, लेकिन परिणाम आने तक दोनों भाई खून से पूरी तरह लाल पड़ चुके थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।