4 मौजूदा WWE Superstars जिन्होंने एक ही चैंपियनशिप को 7 या उससे ज्यादा बार जीता

WWE सुपरस्टार्स ने एक ही चैंपियनशिप बेल्ट को कई बार जीता
WWE सुपरस्टार्स ने एक ही चैंपियनशिप बेल्ट को कई बार जीता

WWE ने पिछले कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है, इसलिए यहां अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस की तुलना में सफलता प्राप्त करना बहुत मुश्किल है। WWE चैंपियनशिप तो दूर की बात यहां कोई मिड-कार्ड टाइटल जीतने के लिए भी रेसलर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

विंस मैकमैहन के प्रमोशन में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने यहां एक दशक से भी ज्यादा समय तक काम किया है और इस दौरान ढेरों उपलब्धियां अपने नाम की हैं। कुछ ऐसे नामी रेसलर्स भी हैं, जिन्होंने एक ही टाइटल को कई बार जीता हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने WWE में एक ही चैंपियनशिप बेल्ट को 7 या उससे ज्यादा बार जीता हो।

#)ऐज 7 बार बने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन

ऐज ने प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में पहला कदम करीब 3 दशक पहले रखा था, लेकिन WWE को उन्होंने 1996 में जॉइन किया। उसके करीब 2 साल बाद उन्हें द ब्रूड (ऐज, क्रिश्चियन और गैंगरेल) के मेंबर के तौर पर फेम मिलना शुरू हुआ, जो आगे चलकर एक आइकॉनिक टैग टीम बनी।

आपको याद दिला दें कि साल 2002 में कंपनी को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के रूप में एक नई चैंपियनशिप बेल्ट दी गई थी, जिसे जीतने वाले सबसे पहले सुपरस्टार ट्रिपल एच रहे। रेटेड-आर सुपरस्टार ने पहली बार इस टाइटल को साल 2007 के मई महीने के एक SmackDown एपिसोड में द अंडरटेकर को हराकर जीता था।

Backlash 2009 और One Night Stand 2008 समेत कई अन्य बड़े इवेंट्स में ऐज के मुकाबले ऐतिहासिक रहे, जिनमें से कुछ में वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट भी दांव पर लगी हुई थी और ऐज विजयी भी रहे। आपको याद दिला दें कि ये चैंपियनशिप बेल्ट 2013 में खत्म हो गई थी।

मगर उससे 2 साल पहले 2011 में ऐज ने गर्दन की चोट के कारण रिटायर होने का फैसला लिया। उस समय तक रेटेड-आर सुपरस्टार 7 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके थे और आखिरी बार उन्होंने इस बेल्ट को साल 2011 के फरवरी महीने के एक SmackDown एपिसोड में डॉल्फ जिगलर को हराकर जीता था और आपको याद दिला दें कि रिटायरमेंट के समय उन्हें इस चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था।

#)ब्रॉक लैसनर 7 बार बन चुके हैं WWE चैंपियन

ब्रॉक लैसनर WWE में अधिकांश समय एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर काम करते आए हैं, इसके बावजूद उनका 7 बार WWE चैंपियन बनना एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड प्रतीत होता है। आपको याद दिला दें कि लैसनर ने साल 2002 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था, जिसके कुछ ही महीनों बाद वो पहली बार WWE चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके थे।

2004 में कंपनी छोड़ने तक वो 3 बार चैंपियन बन चुके थे। लैसनर 2012 में कंपनी में वापस आए, जिसके बाद वो 4 अन्य मौकों पर इस टाइटल को जीत चुके हैंऔर ये बेल्ट अभी भी उन्हीं के पास है। द बीस्ट की बॉडी अभी भी अच्छी शेप में है, इसलिए फिलहाल के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि लैसनर अपनी रिटायरमेंट से पहले 10 बार WWE चैंपियन भी बन सकते हैं।

#)द मिज़ 8 बार WWE आईसी चैंपियन बने

द मिज़ उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपना अधिकांश करियर एक मिड-कार्ड रेसलर के तौर पर गुजारा है, इसलिए उनका अभी तक 8 बार आईसी चैंपियन बनना ज्यादा चौंकाने वाली बात नहीं है।

मिज़ ने ये टाइटल पहली बार साल 2012 के जुलाई महीने में हुए Raw के हजारवें एपिसोड में क्रिश्चियन को हराकर जीता था। उसके बाद वो 7 अन्य मौकों पर इस टाइटल को जीत चुके हैं और सबसे ज्यादा बार आईसी चैंपियन बनने के मामले में वो केवल क्रिस जैरिको (9) से पीछे हैं। मिज़ अभी तक आखिरी बार साल 2018 में Raw के 25 साल पूरे होने पर हुए स्पेशल एपिसोड में रोमन रेंस को हराकर आईसी चैंपियन बने थे।

#)रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियनशिप को 10 बार जीता

रैंडी ऑर्टन वैसे तो 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन कहलाते हैं, लेकिन केवल WWE चैंपियनशिप की बात की जाए तो इसे उन्होंने अभी तक 10 बार जीता हुआ है। Evolution नाम के फैक्शन ने ऑर्टन को प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में फेम दिलाया, लेकिन पहली बार WWE चैंपियन बनने के लिए उन्हें No Mercy 2007 तक का इंतज़ार करना पड़ा, जहां उन्होंने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ट्रिपल एच को हराया था।

इसके अलावा वो Hell in a Cell 2009, SummerSlam 2013 और WrestleMania 33 समेत कई अन्य मौकों पर WWE चैंपियनशिप बेल्ट को जीत चुके हैं। अभी तक उन्होंने आखिरी बार Hell in a Cell 2020 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।

Quick Links