WWE ने पिछले कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है, इसलिए यहां अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस की तुलना में सफलता प्राप्त करना बहुत मुश्किल है। WWE चैंपियनशिप तो दूर की बात यहां कोई मिड-कार्ड टाइटल जीतने के लिए भी रेसलर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।विंस मैकमैहन के प्रमोशन में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने यहां एक दशक से भी ज्यादा समय तक काम किया है और इस दौरान ढेरों उपलब्धियां अपने नाम की हैं। कुछ ऐसे नामी रेसलर्स भी हैं, जिन्होंने एक ही टाइटल को कई बार जीता हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने WWE में एक ही चैंपियनशिप बेल्ट को 7 या उससे ज्यादा बार जीता हो।#)ऐज 7 बार बने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनwwe memorable moment@wwememorableEdge cashes in his Money In The Bank contract on The Undertaker and becomes World Heavyweight Champion (5/11/2007)5:07 AM · Nov 29, 201563Edge cashes in his Money In The Bank contract on The Undertaker and becomes World Heavyweight Champion (5/11/2007) https://t.co/Z38kntGaWlऐज ने प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में पहला कदम करीब 3 दशक पहले रखा था, लेकिन WWE को उन्होंने 1996 में जॉइन किया। उसके करीब 2 साल बाद उन्हें द ब्रूड (ऐज, क्रिश्चियन और गैंगरेल) के मेंबर के तौर पर फेम मिलना शुरू हुआ, जो आगे चलकर एक आइकॉनिक टैग टीम बनी।आपको याद दिला दें कि साल 2002 में कंपनी को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के रूप में एक नई चैंपियनशिप बेल्ट दी गई थी, जिसे जीतने वाले सबसे पहले सुपरस्टार ट्रिपल एच रहे। रेटेड-आर सुपरस्टार ने पहली बार इस टाइटल को साल 2007 के मई महीने के एक SmackDown एपिसोड में द अंडरटेकर को हराकर जीता था।Backlash 2009 और One Night Stand 2008 समेत कई अन्य बड़े इवेंट्स में ऐज के मुकाबले ऐतिहासिक रहे, जिनमें से कुछ में वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट भी दांव पर लगी हुई थी और ऐज विजयी भी रहे। आपको याद दिला दें कि ये चैंपियनशिप बेल्ट 2013 में खत्म हो गई थी।Pro Wrestling Roundup@PWRoundup7 years ago tonight, WWE Hall of Famer Edge was forced to retire as World Heavyweight Champion due to the severity of his neck injuries. bit.ly/2Hr5UW97:26 AM · Apr 12, 20181377 years ago tonight, WWE Hall of Famer Edge was forced to retire as World Heavyweight Champion due to the severity of his neck injuries. bit.ly/2Hr5UW9 https://t.co/U5EV0V7gUnमगर उससे 2 साल पहले 2011 में ऐज ने गर्दन की चोट के कारण रिटायर होने का फैसला लिया। उस समय तक रेटेड-आर सुपरस्टार 7 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके थे और आखिरी बार उन्होंने इस बेल्ट को साल 2011 के फरवरी महीने के एक SmackDown एपिसोड में डॉल्फ जिगलर को हराकर जीता था और आपको याद दिला दें कि रिटायरमेंट के समय उन्हें इस चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था।