#)ब्रॉक लैसनर 7 बार बन चुके हैं WWE चैंपियन
ब्रॉक लैसनर WWE में अधिकांश समय एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर काम करते आए हैं, इसके बावजूद उनका 7 बार WWE चैंपियन बनना एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड प्रतीत होता है। आपको याद दिला दें कि लैसनर ने साल 2002 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था, जिसके कुछ ही महीनों बाद वो पहली बार WWE चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके थे।
2004 में कंपनी छोड़ने तक वो 3 बार चैंपियन बन चुके थे। लैसनर 2012 में कंपनी में वापस आए, जिसके बाद वो 4 अन्य मौकों पर इस टाइटल को जीत चुके हैंऔर ये बेल्ट अभी भी उन्हीं के पास है। द बीस्ट की बॉडी अभी भी अच्छी शेप में है, इसलिए फिलहाल के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि लैसनर अपनी रिटायरमेंट से पहले 10 बार WWE चैंपियन भी बन सकते हैं।
Edited by Aakanksha