#)द मिज़ 8 बार WWE आईसी चैंपियन बने
द मिज़ उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपना अधिकांश करियर एक मिड-कार्ड रेसलर के तौर पर गुजारा है, इसलिए उनका अभी तक 8 बार आईसी चैंपियन बनना ज्यादा चौंकाने वाली बात नहीं है।
मिज़ ने ये टाइटल पहली बार साल 2012 के जुलाई महीने में हुए Raw के हजारवें एपिसोड में क्रिश्चियन को हराकर जीता था। उसके बाद वो 7 अन्य मौकों पर इस टाइटल को जीत चुके हैं और सबसे ज्यादा बार आईसी चैंपियन बनने के मामले में वो केवल क्रिस जैरिको (9) से पीछे हैं। मिज़ अभी तक आखिरी बार साल 2018 में Raw के 25 साल पूरे होने पर हुए स्पेशल एपिसोड में रोमन रेंस को हराकर आईसी चैंपियन बने थे।
Edited by Aakanksha