#)रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियनशिप को 10 बार जीता
रैंडी ऑर्टन वैसे तो 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन कहलाते हैं, लेकिन केवल WWE चैंपियनशिप की बात की जाए तो इसे उन्होंने अभी तक 10 बार जीता हुआ है। Evolution नाम के फैक्शन ने ऑर्टन को प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में फेम दिलाया, लेकिन पहली बार WWE चैंपियन बनने के लिए उन्हें No Mercy 2007 तक का इंतज़ार करना पड़ा, जहां उन्होंने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ट्रिपल एच को हराया था।
इसके अलावा वो Hell in a Cell 2009, SummerSlam 2013 और WrestleMania 33 समेत कई अन्य मौकों पर WWE चैंपियनशिप बेल्ट को जीत चुके हैं। अभी तक उन्होंने आखिरी बार Hell in a Cell 2020 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
Edited by Aakanksha