जानिए वो कौन 4 मौजूदा WWE Superstars हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया है

wwe superstars most royal rumble match appearances
इन WWE सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच लड़े

WWE: WWE Royal Rumble 2024 धमाल मचाने के लिए तैयार है, जिसमें कई बड़े और नामी सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। खासतौर पर रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों की बात करें तो कोडी रोड्स (Cody Rhodes), सीएम पंक (CM Punk) और बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे दिग्गज जीत की दावेदारी पेश कर रहे होंगे।

इससे पहले Royal Rumble मैच 36 सालों से फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है, जिसमें कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा बार हिस्सा लिया है।

4) WWE दिग्गज Rey Mysterio - 14 बार

youtube-cover

रे मिस्टीरियो पिछले करीब साढ़े तीन दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने साल 2003 में सबसे पहली बार Royal Rumble मैच में एंट्री ली, जिसमें वो केवल एक रेसलर को एलिमिनेट कर पाए थे। वो आज तक 14 बार रंबल मैच का हिस्सा रह चुके हैं।

रे मिस्टीरियो ने इस लंबे सफर में 2006 में Royal Rumble मैच को जीता भी था और उन्होंने इसी मैच में एक घंटे से ज्यादा समय रिंग में बिता कर खास उपलब्धि हासिल की थी। उनका आखिरी Royal Rumble मैच 2023 रहा, लेकिन डॉमिनिक मिस्टीरियो द्वारा हुए अटैक के कारण वो रिंग में एंट्री ही नहीं ले पाए थे।

3) WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन - 14 बार

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन ने अपने जीवन में दो दशकों से ज्यादा समय WWE को समर्पित किए हैं और अब भी इस कंपनी में काम कर रहे हैं। इस शानदार सफर में वो 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन बने हैं और इतनी ही बार Royal Rumble मैच में जीत की दावेदारी पेश कर चुके हैं। खास बात ये है कि वो अपने करियर में 2 बार रंबल मैच को जीतने में भी सफल रहे हैं।

उन्होंने Royal Rumble मैच में पहली बार एंट्री साल 2004 में ली, जिसमें उन्हें मिक फोली ने एलिमिनेट किया था। इस मैच में उनका अभी तक आखिरी अपीयरेंस 2022 में आया, जिसमें उन्हें ब्रॉक लैसनर ने एलिमिनेट किया था। उन्होंने 2009 और 2017 में रंबल विजेता बनने की उपलब्धि हासिल की थी।

2) WWE सुपरस्टार द मिज़ - 14 बार

द मिज़ भी लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं और मिड-कार्ड लैजेंड के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उन्हें पहली बार Royal Rumble मैच में 2007 में लड़ते देखा गया था, जिसमें द ग्रेट खली ने उन्हें केवल 7 सेकेंड में एलिमिनेट कर दिया था। वो 14 बार इस मैच में अपीयरेंस देकर भी कभी रंबल विजेता नहीं बन पाए हैं।

उन्हें रंबल मैच में जीत की दावेदारी पेश करते हुए आखिरी बार 2023 में देखा गया था। उन्होंने इस मैच में तीसरे स्थान पर एंट्री ली, लेकिन 5 मिनट भी रिंग में नहीं टिक पाए थे। उन्हें उम्मीद होगी कि भविष्य में उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने का मौका जरूर मिले।

#)WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन - 15 बार

youtube-cover

कोफी किंग्सटन आज तक Royal Rumble मैच में जीत दर्ज करने की उपलब्धि प्राप्त नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्हें इस मैच में मनोरंजक और एथलेटिक मोमेंट्स के लिए जाना जाता है। वो रिंग से बाहर जाने के बाद हाथों पर चलकर दोबारा रिंग में आ चुके हैं, वहीं एक बार बैरिकेड पर भागते हुए रिंग में छलांग लगाई थी।

कोफी किंग्सटन को विशेष रूप से Royal Rumble मैच का लैजेंड कहना गलत नहीं होगा। उन्होंने 2009 में अपने रंबल मैच के सफर की शुरुआत की थी और आखिरी बार 2023 में फाइट करते हुए नज़र आए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now