Brock Lesnar: WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स काम कर चुके हैं, जो दिखने में बहुत खतरनाक रहे हैं और उनका फाइटिंग स्टाइल उन्हें ज्यादा खतरनाक साबित करता है। इनमें से एक नाम ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का भी है, जिनका 6 फुट से लंबा कद, जबरदस्त ताकत और आक्रामक रेसलिंग स्टाइल इस बात का सबूत है कि वो एक वर्ल्ड-क्लास इन-रिंग परफॉर्मर हैं।
वो हमेशा अपने विरोधियों को बुरी तरह पीटते आए हैं, लेकिन आपने कभी सोचा है कि फीमेल रेसलर्स के साथ उनकी जोड़ी कैसी लगेगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 फीमेल Superstars के नाम आपको बताएंगे, जिनकी Brock Lesnar के साथ टैग टीम WWE यूनिवर्स में तहलका मचा सकती है।
#)WWE सुपरस्टार रोंडा राउज़ी
Brock Lesnar ने साल 2002 में WWE टीवी पर अपना डेब्यू किया था और कुछ ही सालों में मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन बन चुके थे। आखिरकार 2004 में उन्होंने कंपनी छोड़ी और उसके करीब 3 साल बाद मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में कदम रखा। 2008 में उनकी UFC में एंट्री हुई, जहां वो हैवीवेट वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
आज प्रो रेसलिंग रिंग में भी उनकी MMA स्किल्स साफ दिखाई देती हैं। दूसरी ओर पूर्व UFC विमेंस बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन रोंडा राउज़ी की मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्किल्स भी वर्ल्ड-क्लास रही हैं। ये दोनों एथलीट्स अभी WWE में काम कर रहे हैं और उनकी टीम बनने के बारे में सोचने पर ही आभास हो जाता है कि वो अपनी विरोधी टीम की कितनी बुरी हालत कर सकते हैं।
#)लेसी एवंस
इस बात में कोई संदेह नहीं कि ब्रॉक लैसनर मौजूदा रोस्टर के सबसे तगड़े मेल रेसलर्स में से एक हैं। वहीं विमेंस सुपरस्टार्स की बात की जाए तो उनमें लेसी एवंस का नाम सबसे ऊपर के स्थानों पर लिया जाना गलत नहीं होगा। वो यूएस मिलिट्री में रही हैं, अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं और उनकी शानदार फ़िजिक दर्शाती है कि उनके पास ताकत की कोई कमी नहीं है।
साल 2022 में एवंस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक रेसलर के तौर पर वो लैसनर को बहुत पसंद करती हैं और उन्हें परफॉर्म करते देखना हमेशा एक खास अनुभव होता है। इन बातों से पता चलता है कि उन्हें द बीस्ट के साथ रिंग शेयर करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी, जिससे उन्हें एक टीम के तौर पर साथ काम करने में आसानी होगी।
#)बैथ फ़ीनिक्स
बैथ फ़ीनिक्स को WWE में अपने रियल लाइफ पार्टनर ऐज के साथ टीम बनाकर काम करते देखा गया है। आपको बता दें कि उनकी गिनती इतिहास की सबसे पावरफुल विमेंस सुपरस्टार्स में की जाती है। फ़ीनिक्स ने 2021 के एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने काफी समय पहले ऑफिशियल्स के सामने ब्रॉक लैसनर के साथ जुड़ने का आइडिया रखा था।
पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने बताया कि कंपनी में अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने माइकल हेय्स से कहा था कि उन्हें Brock Lesnar की बहन के रूप में ऑन-स्क्रीन दिखाया जाए। दुर्भाग्यवश इस आइडिया को कभी अमल में नहीं लाया जा सका।
#)सेबल
WWE में कई सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने साथ काम करते हुए एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और आगे चलकर शादी भी रचाई। इन्हीं कपल्स में Brock Lesnar और सेबल की जोड़ी भी शामिल है, जिन्होंने साल 2006 में विवाह के बंधन में बंधने का फैसला लिया था।
लैसनर और सेबल, दोनों WWE में चैंपियन रहे हैं। द बीस्ट आज भी स्टार पावर के मामले में प्रो रेसलिंग वर्ल्ड को डॉमिनेट कर रहे हैं, वहीं सेबल भी अपने समय में कंपनी की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हुआ करती थीं। कई रियल लाइफ कपल्स को टीम बनाकर मैच लड़ते देखा जा चुका है, इसलिए लैसनर और सेबल की हाई-प्रोफाइल टीम भी बहुत खतरनाक साबित हो सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।