WWE Royal Rumble मैच जीतने वाले 4 Superstars जो 2023 के मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बन सकते हैं

Ujjaval
WWE Royal Rumble 2023 में बड़े स्टार्स हिस्सा ले सकते हैं
WWE Royal Rumble 2023 में बड़े स्टार्स हिस्सा ले सकते हैं

WWE Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस इवेंट में दो Royal Rumble मैच देखने को मिलेंगे। हर साल फैंस इस मैच का इंतजार करते हैं। अभी इवेंट में कुछ हफ्ते बचे हैं और कंपनी के पास इन मुकाबलों को अच्छी तरह बिल्ड करने का मौका होगा।

कई सारे ऐसे स्टार्स हैं, जिनका इस मुकाबले को जीतने का सपना रहता है। हालांकि, मौजूदा रोस्टर में कुछ सुपस्टार्स हैं, जो पहले ही इस मुकाबले में जीत हासिल कर चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 पूर्व Royal Rumble विजेताओं के बारे में बात करेंगे जो इस साल के मेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा ले सकते हैं।

4- सैथ रॉलिंस WWE Royal Rumble मैच का हिस्सा बन सकते हैं

सैथ रॉलिंस पिछले कुछ महीनों से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में थे। हालांकि, अब इसका अंत देखने को मिल गया है। ऐसे में सैथ रॉलिंस अब Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने का फैसला ले सकते हैं। इस सुपरस्टार ने पहले भी इस तरह के मैचों में हिस्सा लिया है।

आपको बता दें कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन एक बार Royal Rumble मुकाबले को जीत चुके हैं। 2019 के मैच में उन्होंने फैन फेवरेट के तौर पर एंट्री की थी और जबरदस्त प्रदर्शन करके बड़ी जीत हासिल की थी। अब वो दोबारा इस चीज़ को दोहराने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।

3- रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो को WWE इतिहास का सबसे बड़ा लूचाडोर सुपरस्टार माना जा सकता है। मिस्टीरियो ने कई बार Royal Rumble मैचों में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। 2006 के मैच में उन्होंने सभी को चौंकाते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में शुरुआत से लेकर अंत तक वो टिके रहे थे।

रे मिस्टीरियो इस समय WWE के SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और उनकी कैरियन क्रॉस के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। हालांकि, उनके बीच अगले इवेंट में मैच होना मुश्किल है। ऐसे में WWE मिस्टीरियो को Royal Rumble मैच का हिस्सा बना सकते हैं।

2- शेमस

शेमस को अपने करियर के शुरुआती कुछ सालों में तगड़ा पुश मिला था और वो डेब्यू के बाद कुछ ही महीनों में वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। शेमस 2011-2012 के समय में शानदार काम कर रहे थे और उनके पास अच्छा मोमेंटम था। केल्टिक वॉरियर ने Royal Rumble 2012 मैच जीता था।

शेमस ने इसके बाद भी कई बार इस मुकाबले में हिस्सा लिया है लेकिन उन्हें जीतने का मौका नहीं मिला है। इस साल शेमस की जीत के चांस नहीं हैं। हालांकि, वो इस मुकाबले में हिस्सा लेकर अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं और स्टार पावर दिखा सकते हैं। शेमस मैच के MVP भी बन सकते हैं।

1- ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर को WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। स्कॉटिश सुपरस्टार ने Royal Rumble मैच पहले जीता हुआ है। आपको बता दें कि वो 2020 के रंबल मैच को जीतने में सफल रहे थे और यहां से उनके मेन इवेंट पुश की शुरुआत हुई थी।

ड्रू मैकइंटायर अब अपने इस अनुभव को Royal Rumble 2023 मैच में उपयोग करना चाहेंगे। वो इस मैच में एंट्री करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। WWE उन्हें मैच में लंबा टाइम दे सकता है और वो अंत तक टिक सकते हैं। मैकइंटायर की जीत मुश्किल है लेकिन वो इस मैच में प्रभाव छोड़ सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।