WWE में इस समय रिलीज का दौर चल रहा है। इसकी वजह से कई रेसलर्स को WWE ने बाहर कर दिया है जबकि कुछ अन्य ने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के बाद भी काम करना जारी रखा हुआ है। ऐसे कयास हैं कि इस अतिरिक्त काम से रेसलर अपने 90 दिन के नो कम्पीट क्लॉज को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने WWE को छोड़कर अन्य कंपनियों में अपनी जगह बनाई, जबकि कुछ अन्य ने अपने रिलीज की मांग की और वो उन्हें मिल भी गई। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही रेसलर्स से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने अपने रिलीज की मांग की और जिन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म होने दिया।#4 एवं #3 रिलीज की मांग की: पूर्व WWE सुपरस्टार्स द रिवाइवलBREAKING: Effective today, Friday, April 10, 2020, WWE and The Revival have agreed on their immediate release from WWE. We wish them all the best in their future endeavors. https://t.co/PjAOuiHoxs— WWE (@WWE) April 10, 2020रेसलिंग में इस समय इनके जैसी टैग टीम मिलना बेहद मुश्किल है। ये बात ना सिर्फ WWE बल्कि AEW पर भी एक समान लागू होती है। इन दोनों ने जिस तरह का काम और नाम बनाया था उसके बाद ऐसी उम्मीद थी कि इन्हें कंपनी आगे बढ़ने के मौके देगी और नए मौके बनाएगी। इसके उलट इनको मेन रोस्टर में मौके ही कम मिले।NXT में अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित करने वाली इस टीम को जब मेन रोस्टर में दूसरे रेसलर्स एवं टैग टीम को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया तो इन्होंने उस जिम्मेदारी को स्वीकार किया। जब इनके किरदार को एकदम मज़ाकिया बनाने का प्रयास किया गया तो इन्होंने अपने रिलीज की मांग की। इनकी मांग को पहली बार में स्वीकार नहीं किया गया लेकिन आखिरकार इन्हें रिलीज कर दिया गया।#4 कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने का इंतज़ार किया: डेनियल ब्रायनडेनियल ब्रायन एक ऐसे रेसलर हैं जिनके मुरीद आपको रेसलिंग जगत में मिल जाएंगे। ये एक ऐसे रेसलर हैं जो अपने काम से हर जगह अपना फैनबेस बना लेते हैं। यही वजह है कि WWE में येस मूवमेंट के इस लीडर के काम को हर कोई पसंद करता है।इन्हें गर्दन में लगी चोट के कारण एक समय पर अपने करियर को बीच में ही खत्म करना पड़ा था लेकिन फिर इन्होंने अपनी सेहत को ठीक किया और दोबारा वापसी की। रोमन रेंस के साथ WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाले मैच को हारने के बाद उन्होंने शर्त के मुताबिक शो से दूरी बना ली। उस समय किसी को नहीं मालूम था कि इनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। ब्रायन ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE को छोड़ दिया और अब वो AEW में काफी अच्छा काम कर रहे हैं।