#2 रिलीज की मांग की: रुसेव
NXT में अपने सफर के सहारे मेन रोस्टर का हिस्सा बने रुसेव को एक समय पर बुल्गेरियन ब्रूट के तौर पर दर्शाया गया लेकिन फिर वो समय भी आया जब इनका करियर सिर्फ अन्य रेसलर्स को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने लगा। इस दौरान इन्होंने एक किरदार को सबके सामने पेश किया और उस किरदार का नाम था 'रुसेव डे'।
इस किरदार को काफी फायदा मिला और उससे रुसेव को काफी बढ़त मिली लेकिन एक समय के बाद क्रिएटिव और विंस ये समझ ही नहीं पा रहे थे कि इनका इस्तेमाल किस तरह से किया जाए। इसकी वजह से रुसेव भी काफी हताश हो गए थे और उन्होंने अपने रिलीज की मांग को सार्वजनिक कर दिया। WWE ने दबाव में ना आकर, अपने मन मुताबिक समय पर इन्हें रिलीज कर दिया।
#3 कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने का इन्तजार किया: ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें विंस बेहद तव्वजो देते हैं। यही वजह है कि इन्होंने द अंडरटेकर की WrestleMania में अपराजित स्ट्रीक को खत्म किया और ये कम समय के लिए काम करके भी प्रतिदिन काम करने वाले रेसलर्स से ज्यादा कमाते थे। इनका काम अन्य रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका नहीं देता था।
WrestleMania 37 में ये ड्रू मैकइंटायर के साथ WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे जिसमें ये अपने टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। मैच के अंत में मैकइंटायर जीत गए और ब्रॉक का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था। हालांकि ब्रॉक लैसनर ने पिछले साल हुए SummerSlam पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी की और रोमन रेंस के खिलाफ वो फिउड में शामिल भी हुए थे। लैसनर ने एक बार फिर WWE के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अभी वो WWE चैंपियन हैं।