Elimination Chamber: WWE में सालों से एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैचों का आयोजन देखने को मिल रहा है। सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2002) में पहली बार चैंबर मैच देखने को मिला था और इसके बाद से कंपनी ने कई बार इस मुकाबले को बुक किया है। पिछले कुछ सालों से Elimination Chamber मैच तगड़े साबित हुए हैं।
हर साल दो चैंबर मैच होते हैं और इसमें से कम से कम एक मेंस स्टार्स का रहता है। सभी के मन में सवाल होगा कि पिछले कुछ सालों में किन-किन स्टार्स ने Elimination Chamber मैच जीता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 आखिरी Elimination Chamber मैचों और उनके विजेताओं के बारे में बात करेंगे।
- WWE चैंपियनशिप के लिए 2022 का Elimination Chamber मैच
Elimination Chamber 2022 का आयोजन सऊदी अरब में हुआ था। यहां एक जबरदस्त Elimination Chamber मैच का आयोजन किया गया था। दरअसल, कंपनी ने बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी, ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स और मैट रिडल के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए इस मैच को बुक किया था।
इस मैच की शुरुआत सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी ने की और फिर रिडल और एजे स्टाइल्स ने एंट्री की। सैथ ने ऑस्टिन को बॉबी लैश्ले के पोड पर पावरबॉम्ब दे दिया था। लैश्ले चोटिल हो गए थे और इसी कारण मैच छोड़कर चले गए थे। ब्रॉक लैसनर ने सबसे आखिरी में एंट्री की और बवाल मचा दिया। उन्होंने एक-एक करके सभी स्टार्स को एलिमिनेट किया और WWE टाइटल पर कब्जा कर लिया।
- Elimination Chamber 2021 का WWE चैंपियनशिप मैच
Elimination Chamber 2021 प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE टाइटल के लिए चैंबर मैच देखने को मिला था। ड्रू मैकइंटायर इस मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाए हुए थे और एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी, शेमस और कोफी किंग्सटन ने उन्हें चैलेंज किया था।
यह Elimination Chamber मैच बहुत जबरदस्त रहा और सभी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। रैंडी और जैफ ने मैच की शुरुआत की। बाद में सभी की एंट्री हुई और कुछ एलिमिनेशन भी देखने को मिले। अंत में ऐसा लगा कि ड्रू टाइटल गंवा बैठेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्कॉटिश वॉरियर ने एजे स्टाइल्स पर जबरदस्त क्लेमोर किक लगाकर पिन किया और टाइटल रिटेन किया। हालांकि, मैच के बाद वो Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन में चैंपियनशिप गंवा बैठे थे।
- Elimination Chamber 2021 का यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स मैच
Elimination Chamber 2021 में ही एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला था। दरअसल, डेनियल ब्रायन, जे उसो, सिजेरो, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और बैरन कॉर्बिन के बीच Elimination Chamber मैच हुआ था। मैच के विजेता को इसी शो में यूनिवर्सल टाइटल मैच मिलता। मैच की शुरुआत सिजेरो और डेनियल ब्रायन ने की।
मैच रेसलिंग के हिसाब से बहुत तगड़ा था और ब्रायन ने अंत तक सर्वाइव करके बड़ी जीत हासिल की। उन्हें रिकवर होने का समय नहीं मिला क्योंकि रोमन रेंस ने तुरंत एंट्री की और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। ट्राइबल चीफ ने आसानी से 1 मिनट 36 सेकंड्स में दिग्गज को हरा दिया।
- टैग टीम चैंपियनशिप के लिए 2020 में Elimination Chamber मैच हुआ था
Elimination Chamber 2020 में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैंबर मैच देखने को मिला था। द मिज़ और जॉन मॉरिसन इस Elimination Chamber मैच में बतौर चैंपियंस गए थे। डर्टी डॉग्स, हैवी मशीनरी, न्यू डे, द उसोज़ और लूचा हाउस पार्टी ने इस मैच में हिस्सा लिया था।
सभी टीमों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। द उसोज़ ने मैच की शुरुआत की और वो अंत तक बने रहे। लगातार टीमें एलिमिनेट होती गई। जॉन मॉरिसन और द मिज़ ने चीटिंग की और रोल-अप की मदद से बड़े मुकाबले में जीत दर्ज करके टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। हालांकि, उसोज़ के प्रदर्शन को ज्यादा याद रखा जाता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।