WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी में कई बड़े सुपरस्टार्स काम कर चुके हैं। WWE की वजह से ढेरों रेसलर्स को बड़ा नाम बनाने में सफलता मिली है। कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिनके बच्चों ने भी WWE में काम किया है। कुछ रेसलर्स को सफलता मिली है वहीं चुनिंदा सुपरस्टार्स पूरी तरह सफल नहीं हो पाए हैं।WWE में दिग्गजों के बच्चों ने काफी नाम कमाया है। रैंडी ऑर्टन, शार्लेट फ्लेयर, द रॉक और द उसोज़ समेत कई सुपरस्टार्स ने अपने पिता की तरह WWE में बड़ा नाम कमाया। हालांकि, कुछ पूर्व रेसलर्स के बच्चे WWE में बुरी तरह फ्लॉप रहे। View this post on Instagram Instagram Postकई दिग्गज ऐसे भी रहे हैं जिनके बच्चों ने कभी WWE में काम नहीं किया और उन्हें रेसलिंग में रुचि नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके बच्चे प्रोफेशनल रेसलिंग से पूरी तरह दूर रहे हैं।4- ब्रॉक लैसनर की बेटी माया लीन लैसनर View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर ने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया है। वो अब तक ढेरों टाइटल्स जीत चुके हैं और उन्होंने कई दिग्गजों को पराजित भी किया हुआ है। ब्रॉक लैसनर हमेशा ही अपने निजी जीवन को WWE से अलग रखते हैं। इसी वजह से काफी कम लोगों को पता होगा कि ब्रॉक लैसनर की एक बेटी भी है। दरअसल, उनकी बेटी का नाम माया लीन लैसनर (Mya Lynn Lesnar) हैं और वो अभी 19 साल की हैं। लैसनर एक जबरदस्त रेसलर माने जाते हैं।इसी वजह से सभी को लगता है कि उनकी बेटी भी एक अच्छी रेसलर बन सकती हैं। हालांकि, उनकी बेटी को शॉटपुट और डिस्कस थ्रो काफी पसंद है और वो इसी में अपना करियर बनाना चाहती हैं। लैसनर की तरह ही माया लीन भी अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करती हैं। वो इस समय पूरी तरह रेसलिंग से दूर हैं। आने वाले कुछ सालों में वो अपने पिता की तरह प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखने का निर्णय ले सकती हैं।