Steps John Cena Can Take During Heel Run: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में जॉन सीना (John Cena) ने सबको चौंकाते हुए हील टर्न ले लिया था। 21 साल बाद किरदार में आए इस बदलाव के बाद जॉन कुछ और ऐसी चीजें कर सकते हैं, जिसकी उम्मीद फैंस ने उनसे नहीं की होगी l इसको ध्यान में रखते हुए आइए बताते हैं वह चार खतरनाक कदम जो WWE फैंस को जॉन सीना के हील रन के दौरान देखने को मिल सकते हैं।
#4 जॉन सीना एक नए थीम सॉन्ग के साथ WWE फैंस को चौंका सकते हैं
जॉन सीना ने क्रिस वैन व्लीट को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे 2012 में उन्हें हील बनाने का पूरा इंतजाम कर लिया गया था। इस दौरान उन्हें एक नया थीम सॉन्ग, नए कपड़े और बेहद अलग अंदाज का मौका दिया गया था, लेकिन बाद में प्लान बदला गया था। अब चूंकि 2025 में जॉन सही मायनों में हील बन गए हैं, तो ऐसे में उन्हें एक नया थीम सॉन्ग देना सही रहेगा। सीना इस कदम से WWE फैंस को चौंका सकते हैं। जॉन का पुराना थीम सॉन्ग अब उनके नए किरदार पर नहीं जचेगा। ऐसे में जिस तरह से द रॉक के नए थीम सॉन्ग ने उनके द फाइनल बॉस किरदार को फायदा दिया, वैसा ही जॉन के साथ हो सकता है।
#3 जॉन सीना WWE में एक ग्रुप का हिस्सा बनकर सबको हैरान कर सकते हैं
जॉन सीना अपने पूरे रेसलिंग करियर में एक बार नेक्सस नाम के ग्रुप का हिस्सा बने थे, और वह भी उन्हें फोर्स से जॉइन करना पड़ा था। अब चूंकि Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना, द रॉक और ट्रैविस स्कॉट साथ में नजर आए थे, तो यह मिलकर एक ग्रुप शुरू कर सकते हैं। द कॉरपोरेशन या फिर द अथॉरिटी की तर्ज पर यह ग्रुप चाहे तो ऐसे रेसलर्स को इसका हिस्सा बना सकता है, जो आगे बढ़ने की भूख रखते हैं। ब्रॉन्सन रीड और ओमोस जैसे रेसलर्स इसका हिस्सा बन सकते हैं। वैसे जॉन चाहें तो शेमस और द मिज़ जैसे रेसलर्स को साथ जोड़ सकते हैं, जो नए रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका ना दें।
#2 जॉन सीना WWE में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप एक हील के रूप में जीत सकते हैं
जॉन सीना अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले ही बेबीफेस बन गए थे। ऐसे में जॉन ने जितनी बार भी टाइटल जीता है, तो वह उस समय फैंस के प्रिय थे। अब चूंकि Elimination Chamber 2025 में जॉन हील बन गए हैं, तो यह बेहद अच्छा कदम होगा, अगर वह इसके दौरान ही 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन जाएं। जॉन ऐसा WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को हराकर कर सकते हैं। इसके बाद टाइटल अपने पास रखने के लिए वह बेईमानी की हर हद को पार कर सकते हैं। यह देखना अच्छा रहेगा और फैंस को भी इससे एंटरटेनमेंट प्राप्त होगा।
#1 जॉन सीना अपनी गलती को समझते हुए WWE फैंस के सामने बदलाव ला सकते हैं
जॉन सीना को मालूम है कि फैंस उन्हें हील किरदार में पसंद नहीं करेंगे। अगर किसी वजह से ऐसा हो भी जाता है कि देखने वाले उन्हें पसंद करने लगें, तो भी उन्हें किसी से समझ आ सकती है कि उन्होंने जो फैसला Elimination Chamber 2025 में लिया है, वह गलत है। इसके चलते जॉन खुद को सुधारने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें फैंस का प्यार मिलेगा। सीना करियर के अंत में दोबारा फेस बन सकते हैं।