WWE में कई बड़े ड्रीम मैच होते हैं। फैंस हमेशा कई मैचों को देखना चाहते हैं। लेकिन कई बार कुछ मैच नहीं भी होते हैं। WWE दिग्गजों के बीच अगर मैच हो तो बिजनेस भी शानदार रहता है। हर एक रेसलर का एक दौर होता है, इसलिए WWE फैंस के सपने भी बदलते रहते हैं। अब भी काफी संख्या में ऐसे मैच हैं, जिनके लिए रेसलिंग फैंस आज भी सिर्फ इंतज़ार ही कर रहे हैं। हल्क होगन बनाम रिक फ्लेयर, स्टिंग बनाम ट्रिपल एच जैसे ड्रीम मैचों के गवाह हम और आप बन चुके हैं। लेकिन कुछ मैच ऐसे हैं जिन्हें पूरा WWE यूनिवर्स देखना चाहता है।
ब्रॉक लैसनर बनाम वॉल्टर
ब्रॉक लैसनर का रेसलिंग की दुनिया में डंका बजता है। इस समय के वो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। हर कोई लैसनर से मुकाबला WWE में करना चाहता है। पिछले 2-3 सालों में उन्होंने बहुत बिजनेस WWE को दिया है। जब भी वो रिंग में आते हैं तो व्यूअरशिप काफी बढ़ जाती है। वहीं वॉल्टर के रेसलिंग करियर की शुरुआत करीब एक दशक पहले हुई थी। इंडिपेंडेंट सर्किट के लम्बे सफर के बाद उन्हें WWE से जुड़ने का मौका मिला है। पिछले साल उन्होंने NXT UK चैंपियन पीट डन को हराते हुए पूरे WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया था। लैसनर और वॉल्टर दोनों काफी मजबूत हैं। और अगर इन दोनों का मुकाबला हो जाए तो धमाल मच जाएगा।
जॉन सीना बनाम एडम कोल
जॉन सीना किसी परिचय का मोहताज नहीं है। WWE को इतना सफल कंपनी बनाने में जॉन सीना का बहुत बड़ा हाथ है। हर कोई एक ना एक बार जॉन सीना के साथ मुकाबला करना चाहता है।हालांकि वो अब रिंग में कम ही आते हैं। पार्ट टाइमर के तौर पर अब वो काम करते हैं। वहीं एडम कोल, जिन्हें अपने बेहतरीन मूव्स के कारण रेसलिंग की दुनिया में पहचान हासिल हुई है। वो NJPW (न्यू जापान प्रो रैसलिंग) के भी स्टार रैसलर रह चुके हैं। एडम कोल काफी युवा सुपरस्टार है लेकिन जॉन सीना के साथ उनका अगर मैच होता है तो फिर ये मैच सबसे अच्छा मैच हो सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए
पीट डन बनाम ट्रिपल एच
ट्रिपल एच कई सालों से रेसलिंग से जुड़े हैं। WWE में बहुत कुछ उन्होंने हासिल किया और अब उनके लिए शायद कुछ नहीं बचा है। इस समय वो नए टैलेंट्स के साथ काम कर रहे हैं। कंपनी में कोई भी नया सुपरस्टार आता है तो वो ट्रिपल एच की जिम्मेदारी होती है। अब कई सुपरस्टार्स ट्रिपल एच से मुकाबला भी करना चाहते हैं। दूसरी तरफ पीट डन हैं, जिन्होंने थोड़े ही समय में रेसलिंग की दुनिया में मौजूदा रोस्टर में कई अनुभवी रेसलर्स से भी अधिक सफलता हासिल की है। गुरु-शिष्य के बीच इस लड़ाई को देखना भला किसे पसंद नहीं होगा। और ये मैच बिजनेस के लिहाज से भी काफी खास होगा।
समोआ जो बनाम कीथ ली
इऩ दोनों के बीच अगर मैच होगा तो सोच लीजिए की धूम मच जाएगी। लगभग समान कद-काठी के ये दोनों है। मौजूदा रोस्टर में मौजूद दो हैवीवेट रेसलर समोआ जो और कीथ ली को एक दूसरे के खिलाफ देखना बहुत से रैसलिंग फैंस का सपना है। इन दोनों का साइज़, बॉडी शेप और ताकत लगभग एक समान है। इस पॉवरहाउस मैच को फैंस देखना चाहते हैं।