Money in the Bank: WWE Money In The Bank 2022 इवेंट का आयोजन 2 जुलाई (भारत में 3 जुलाई) को होने जा रहा है। शो को बहुत ही मजबूती के साथ आगे बढ़ाया गया है। निश्चित ही कुछ सरप्राइज भी कंपनी ने फैंस को हैरान करने के लिए सोच लिए होंगे।
यह आर्टिकल लिखते समय तक 6 मैचों की घोषणा हो चुकी है जिसमें 2 Money In The Bank लैडर मैच शामिल हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में Raw और Smackdown विमेंस चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, और अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। लिमिटेड मैच होने के कारण फैंस अच्छे रेसलिंग मैच का लुत्फ उठा पाएंगे।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 मैचों के बारे में जानेंगे जो इस इवेंट के सबसे बेहतरीन मैच हो सकते है।
#4 थ्योरी Vs बॉबी लैश्ले ( WWE युनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप)
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थ्योरी के सामने उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती है जब वो इस प्रीमियम लाइव इवेंट में बॉबी लैश्ले के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। लैश्ले बहुत ही डोमिनेंट रेसलर हैं और थ्योरी को उनसे पार पाना मुश्किल साबित हो सकता है।
भले ही लैश्ले मैच जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं, लेकिन थ्योरी भी किसी तरह जीत दर्ज करना चाहेंगे। थ्योरी बहुत ही स्मार्ट हैं वो खुद को काउंटआउट या डिस्क्वालिफाई कर चैंपियनशिप अपने पास रखने में कामयाब हो सकते हैं। वहीं लैश्ले की ताकत उन्हें चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकती है। निश्चित इस मैच के ऊपर सभी की नजर रहने वाली है।
#3 विमेंस Money In The Bank लैडर मैच
WWE हमेशा ही विमेंस की तुलना में मेंस Money In The Bank लैडर को ज्यादा मजबूती के साथ आगे बढ़ाती है। भले ही विमेंस लैडर मैच को उतने अच्छे से नहीं आगे नहीं बढ़ाया जाए लेकिन विमेंस सुपरस्टार्स अपने प्रदर्शन से इस मुकाबले को बहुत ही रोचक बना सकती हैं।
इसमें शामिल सुपरस्टार लेसी इवांस,असुका, शॉटजी, रेचल रोड्रिगेज, एलेक्सा ब्लिस, लिव मॉर्गन,और बैकी लिंच सभी टॉप परफ़ॉर्मर्स हैं। फैंस भी इस मैच में तगड़े प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। लैडर मैच जीतकर इस इवेंट में ही कोई सुपरस्टार नई चैंपियन भी बन सकती हैं। अब यह देखना होगा कि कौन मिस Money In The Bank बनकर सामने आएंगीं।
#2 द उसोज Vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ( WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप )
यह बड़ा मैच है। द उसोज रिंग में बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन करते हैं और जब उन्हीं के जैसी काबिल टैग टीम द स्ट्रीट प्रॉफिट्स सामने हो तो मैच का जबरदस्त बनना लाजमी है। इसके साथ ही जब बात अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप की हो तब दोनों ही टीमें पीछे नहीं हटने वाली हैं।
उसोज मौजूदा टैग टीम चैंपियंस हैं वहीं द स्ट्रीट प्रॉफिट्स पूर्व WWE Raw, Smackdown, और NXT टैग टीम चैंपियंस है। रोमन रेंस इस लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं हैं लेकिन ब्लडलाइन के 'सम्मानित' ऊस सैमी जेन के होने से द उसोज का पलड़ा थोड़ा भारी है। हालांकि स्ट्रीट प्रॉफिट्स भी एक माहिर टैग टीम है और ऐसे खतरों से निकलना जानती है। निश्चित ही फैंस इस मैच का आनंद उठाएंगे।
#1 मेंस Money In The Bank लैडर मैच
यह मैच इस शो का सबसे महत्वपूर्ण मैच होगा जो निश्चित ही मेन इवेंट में देखने को मिलेगा। इस मैच की तैयारी WWE ने काफी हफ्ते पहले से शुरू कर दी थी। MITB लैडर मैच के लिए अभी तक ड्रू मैकइंटायर, शेमस, सैथ रॉलिंस, सैमी जेन, रिडल और ओमोस क्वालीफाई कर चुके हैं लेकिन एक जगह अभी भी खाली है।
यह मैच जीतने वाला सुपरस्टार सीधे मेन इवेंट में पहुँच सकता है और मौजूदा WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन के लिए हमेशा ही बड़ा खतरा साबित हो सकता है। सभी बड़े सुपरस्टार्स के कारण मैच के विजेता का पता लगाना बेहद ही मुश्किल है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी प्रतियोगी कौन होगा साथ ही अगले मिस्टर Money In The Bank का पता इस इवेंट में ही चलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।