# सैथ रॉलिंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप

ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपने करियर में पहले भी यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिले हैं लेकिन जीत नहीं पाए थे। इस बार स्थिति अलग है क्योंकि जितने चांस सैथ रॉलिंस द्वारा अपने टाइटल को डिफेंड करने के हैं उतने ही स्ट्रोमैन के चैंपियन बनने के भी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि रॉलिंस और स्ट्रोमैन(रॉ टैग टीम चैंपियंस) को डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के खिलाफ यह टैग टीम टाइटल भी डिफेंड करना है।
द आर्किटेक्ट इससे पहले 2 बार ब्रॉक लैसनर को हरा चुके हैं इसलिए उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि साइज़ में खुद से बड़े और ताकतवर रेसलर के खिलाफ किस तरह की रणनीति अपनानी है। WWE द्वारा इस स्टोरीलाइन का अंत करने के चांस भी कम हैं इसलिए फैंस को इस मैच में जरुर कुछ दिलचस्प देखने को मिल सकता है जो इसे मेन इवेंट बना सकता है।
यह भी पढ़ें: क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन मुकाबले