डब्लू डब्लू ई (WWE) समरस्लैम पीपीवी के बाद अब WWE अपना अगला पे-पर-व्यू आयोजित करने जा रही है जो अब से करीब 1 सप्ताह बाद आयोजित होना है। आमतौर पर ऐसा कम ही देखा जाता है कि किसी पीपीवी में सभी टाइटल्स के लिए मैच लड़े जाएं लेकिन क्लैश ऑफ चैंपियंस में ऐसा होने वाला है।
सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को ना केवल अपना रॉ टैग टीम टाइटल बल्कि ये दोनों यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में एक दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरने वाले हैं। बेली को शार्लेट के खिलाफ WWE स्मैकडाउन विमेंस टाइटल, कोफी किंग्सटन को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।
आपको याद दिला दें कि इससे पहले क्लैश ऑफ चैंपियंस को नाइट ऑफ चैंपियंस के नाम से जाना जाता था। इसके इतिहास में फैंस को काफी संख्या में बेहतरीन फाइट देखने को मिली हैं और इस आर्टिकल में हम इस पीपीवी के इतिहास में लड़े गए 5 सबसे बेस्ट मुकाबले आपके सामने रख रहे हैं।
# क्लैश ऑफ चैंपियंस 2016- शेमस बनाम सिजेरो
2016 में ब्रांड विभाजन के तुरंत बाद उस समय के रॉ जनरल मैनेजर मिक फोली ने शेमस और सिजेरो के बीच 'बेस्ट ऑफ सेवन सीरीज' की शुरुआत की थी। इसकी शुरुआत समरस्लैम में हुई और समाप्ति क्लैश ऑफ चैंपियंस में जाकर हुई थी।
शेमस और सिजेरो क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी से पहले 3-3 मैच जीतकर बराबरी पर चल रहे थे और इसी पीपीवी में इनके बीच फाइनल मुकाबला लड़ा गया। एक ऐसी फाइट जिसमें हर एक मूव एरीना में मौजूद दर्शकों के लिए किसी रोमांचक लम्हे से कम नहीं था।
15 मिनट से भी ज्यादा के संघर्ष के बाद भी मुकाबला नो कॉन्टेस्ट के रूप में ख़त्म हुआ और सीरीज भी 3-3 की बराबरी पर छूटी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# नाइट ऑफ चैंपियंस 2014- क्रिस जैरिको बनाम रैंडी ऑर्टन
क्रिस जैरिको और रैंडी ऑर्टन के बीच नाइट ऑफ चैंपियंस 2014 में मुकाबला हुआ और दोनों ने ही दिखा दिया था कि आखिर इन्हें आज भी सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स क्यों कहा जाता है। एक क्लासिक मैच जिसकी इन दिनों WWE को जरुरत है, दोनों ओर से अपने बेस्ट मूव्स का इस्तेमाल किया गया लेकिन कोई हारने को तैयार नहीं था।
मैच के अंतिम क्षणों में ऑर्टन ने RKO लगाने का प्रयास किया लेकिन Y2J ने इस मूव को काउंटर करते हुए एक धमाकेदार कोडब्रेकर लगाया। दर्शक एक ऐसी फाइट के गवाह बन चुके थे जिसे वो कभी ख़त्म होते नहीं देखना चाहते थे।
कोडब्रेकर के तुरंत बाद जैरिको ने टॉप रोप से क्रॉसबॉडी लगाने का प्रयास किया लेकिन इस बार मूव को काउंटर करने की बारी द वाइपर की थी और उन्होंने ऐसा RKO लगाया जिससे जैरिको उभर नहीं पाए।
यह भी पढ़ें: क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के लिए 2 बड़े मैच का ऐलान हुआ
# क्लैश ऑफ चैंपियंस 2016- सैमी जेन बनाम क्रिस जैरिको
साल 2016 में केविन ओवेंस और क्रिस जैरिको के बीच गहरी दोस्ती जन्म ले चुकी थी और दोनों ने काफी समय तक एक टैग टीम के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। दूसरी ओर सैमी जेन ओवेंस की धोखा देने की आदत से वाकिफ थे इसलिए उन्होंने जैरिको को खूब समझाने की कोशिश की मगर वो नहीं माने।
यहीं से दुश्मनी की चिंगारी उठ चुकी थी और इसी कारण क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैमी और जैरिको के बीच धमाकेदार मैच लड़ा गया। फाइट थोड़ी लंबी जरुर रही लेकिन एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगा कि फैंस के मन में इसके प्रति ऊब की भावना पैदा हो रही हो।
दोनों ओर से हाई-फ्लाइंग मूव्स का जबरदस्त इस्तेमाल हुआ लेकिन अंत में Y2J ने कोडब्रेकर लगाकर मैच को अंतिम रूप दिया।
यह भी पढ़ें: WWE के 4 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद माइक पर बोलने की इजाजत दी
# नाइट ऑफ चैंपियंस 2015- सैथ रॉलिंस बनाम जॉन सीना
समरस्लैम 2015 में सैथ रॉलिंस और जॉन सीना के बीच यूनाइटेड स्टेट्स और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए विनर टेक्स ऑल मैच लड़ा गया लेकिन जॉन स्टीवार्ट की मदद से रॉलिंस को जीत हासिल हुई। जीत क्लीन नहीं थी इसलिए नाइट ऑफ चैंपियंस में दोनों के बीच यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए रीमैच हुआ।
हालांकि नाइट ऑफ चैंपियंस की यह भिड़ंत समरस्लैम जितनी रोचक तो नहीं रही इसके बावजूद फैंस के इसका पूरा मजा लिया। सीना के एटीट्यूड एडजस्टमेंट से बचने के बाद द आर्किटेक्ट ने लगातार 2 सुपरकिक लगाते हुए मैच का रुख अपनी ओर मोड़ लिया था लेकिन रॉलिंस को अपने ज्यादा उत्साहित होने के कारण मैच गंवाना पड़ा।
यह भी सच था कि इस मैच में चाहे द चैंप को जीत मिली हो मगर रॉलिंस को हार के बाद भी ताकतवर दिखाने के प्रयास किया गया था।
यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों क्लैश ऑफ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियन बनना चाहिए
# नाइट ऑफ चैंपियंस 2012- सीएम पंक बनाम जॉन सीना
रॉ के 1000वे एपिसोड में बिग शो ने दखल देकर जॉन सीना द्वारा सीएम पंक पर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन को सफल नहीं होने दिया था। पंक ने अपना टाइटल डिफेंड तो कर लिया लेकिन इसके बाद उस समय की रॉ जनरल मैनेजर एजे ली ने नाइट ऑफ चैंपियंस के लिए इनके बीच मैच फिक्स कर दिया था।
दोनों के बीच एक ऐसी फाइट हुई जहां कोई हारने को तैयार नहीं था, दोनों ओर से ही काफी क्लोज़ किक-आउट भी हुए जिसके कारण फैंस की इसके प्रति दिलचस्पी और भी बढ़ती जा रही थी। एक तरफ पंक एटीट्यूड एडजस्टमेंट का शिकार होने के बाद भी हार नहीं मान रहे थे वहीं सीना को भी एक के बाद एक दो GTS लगे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
मैच के अंतिम क्षणों में जॉन ने जर्मन सुप्लेक्स तो लगाया मगर पंक के साथ साथ उनके कंधे भी मैट को छू रहे थे, इसलिए जांच के बाद फाइट को ड्रॉ घोषित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने पिता से कई गुना अधिक सफलता प्राप्त की