WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा, जिसके शुरुआती सैगमेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने वापसी की। इस बीच WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने पॉल हेमन (Paul Heyman) के साथ आकर रेंस को चैंपियन vs चैंपियन मैच के लिए चैलेंज भी किया।शो में शार्लेट फ्लेयर, सैमी जेन और हैप्पी कॉर्बिन समेत अन्य बड़े सुपरस्टार्स के मैच और सैगमेंट्स ने क्राउड का खूब मनोरंजन किया। आपको याद दिला दें कि ये साल 2022 में WWE का पहला स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड रहा, जिसमें Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट के बिल्ड-अप से जुड़े भी कई रोचक सैगमेंट्स देखने को मिले।रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस और शार्लेट जैसे कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स से जुड़े सैगमेंट्स ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड को बहुत यादगार बना दिया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने इस हफ्ते SmackDown को सबसे ज्यादा यादगार बनाया।#)WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का शानदार सैगमेंटWWE@WWEA Beast and his Advocate. #SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle6:40 AM · Jan 8, 20222254380A Beast and his Advocate. #SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle https://t.co/qKqPZOuK39आपको याद दिला दें कि 2022 में नए साल के दिन आयोजित हुए Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना था। मगर आखिरी समय पर ऐलान किया गया कि रोमन की COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के कारण वो लैसनर के खिलाफ मैच नहीं लड़ पाएंगे।इस हफ्ते लैसनर ने SmackDown में वापसी की, लेकिन उनके सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने दखल दिया। इस बीच द बीस्ट ने ट्राइबल चीफ के सामने चैंपियन vs चैंपियन मैच का ऑफर रखा, जिसे रेंस ने अच्छा आईडिया बताने के बाद भी ठुकरा दिया।WWE@WWE#SmackDown @WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle6:41 AM · Jan 8, 20224339613👀#SmackDown @WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle https://t.co/87WvqArt8cइस सैगमेंट को हेमन ने भी दिलचस्प बनाया, जिन्होंने लैसनर की आंखों के सामने रेंस को एक बार फिर अपना ट्राइबल चीफ कहा, जिससे द बीस्ट भी बहुत गुस्से में नजर आए। अब आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि पॉल हेमन का एंगल रेंस vs लैसनर स्टोरीलाइन को किस दिशा में आगे बढ़ाता है।