WWE में फैंस का काफी ज्यादा महत्व है। अगर प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद नहीं रहेंगे तो रेसलिंग का मजा खराब हो जाएगा। यह चीज़ पिछले एक साल में हर एक प्रशंसक ने देखी है। दरअसल, वायरस के बढ़ते फैलाव की वजह से पिछले साल फैंस की एंट्री WWE में बंद हो गई। इसके बाद परफॉर्मेंस सेंटर में इवेंट्स का आयोजन देखने को मिला।Roman Reigns returning at Summerslam 2020. 🔥🔥🔥#25daysofRomanReigns pic.twitter.com/k7XoWXmzCn— LisaTribalChiefEra❤️ (@reignslight) May 4, 2021ये भी पढ़ें;- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीबाद में WWE ने ThunderDome को लाने का निर्णय लिया जहां बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन्स पर प्रशंसक दिखाई देते हैं और वो अपने घर से शो का मजा लेते हैं। अब जल्द ही फैंस की वापसी होने वाली हैं और WWE में चीज़ें पहले की तरह साधारण हो जाएगी। ThunderDome से जुड़े कुछ ऐसे पल रहे हैं जिन्हें फैंस सालों तक नहीं भूलेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 यादगार चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो ThunderDome में देखने को मिली हैं।4- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन का द फीन्ड को जलानाTHE VIPER SURVIVES 🔥Randy Orton sets The Fiend on fire in WILD Firefly Inferno match #WWETLC pic.twitter.com/g2NliA8Obx— B/R Wrestling (@BRWrestling) December 21, 2020WWE की रिंग में काफी सालों से आग का उपयोग हो रहा है। कई बार सुपरस्टार्स ने अपने मैचों में आग का इस्तेमाल करते हुए सभी को चौंकाया है। इसके बावजूद रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड का WWE के TLC 2020 पीपीवी में हुआ मैच सभी फैंस को जरूर याद होगा। दोनों के बीच फायरफ्लाई इन्फर्नो मैच देखने को मिला था। इस मैच में कई मौकों पर आग का उपयोग हुआ।ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयामैच का नियम था कि सुपरस्टार को जीत दर्ज करने के लिए अपने विरोधी को जलाना होगा। मैच में द फीन्ड के जैकेट पर आग लग गई थी और यह काफी डरावना पल था लेकिन अंत और भी भयानक रहा। उन्होंने द फीन्ड पर RKO लगाकर उन्हें धराशाई किया और फिर उनपर आग लगा दी। किसी ने नहीं सोचा था कि पीपीवी के दौरान ऐसा कुछ देखने को मिल जाएगा। सभी प्रशंसकों के लिए यह सरप्राइज था और इसी वजह से फैंस को हमेशा यह पल याद रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।