WWE Royal Rumble 2022 के लिए रॉ (Raw) की स्टोरीलाइंस को इस हफ्ते फाइनल टच दिया गया। रेड ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरुआत बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के धमाकेदार सैगमेंट से हुई, जिसमें दोनों Superstars ने एक-दूसरे का खूब मजाक बनाया।WWE@WWE pounds!@BrockLesnar @HeymanHustle#WWERaw6:41 AM · Jan 25, 202217152592️⃣8️⃣6️⃣ pounds!@BrockLesnar @HeymanHustle#WWERaw https://t.co/qFKAyot09Rइसके अलावा एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और रिया रिप्ली समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इस हफ्ते भी एलेक्सा ब्लिस का डॉक्टर के साथ थेरेपी सेशन देखा गया, वहीं सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते SmackDown में नजर आने की बात कही।सभी सुपरस्टार्स ने अपना बेस्ट देते हुए इस हफ्ते Raw को यादगार बनाने की कोशिश की, लेकिन उनमें से कुछ लम्हों ने फैंस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़ी चीज़ों के बारे में जिन्होंने इस हफ्ते Raw को सबसे ज्यादा यादगार बनाया है।#)WWE Raw में डॉमिनिक ने अपने पिता को धोखा देने की कोशिश कीWWE@WWE@reymysterio is ALWAYS #RoyalRumble ready, @DomMysterio35!9:06 AM · Jan 25, 20221570206😂😂😂@reymysterio is ALWAYS #RoyalRumble ready, @DomMysterio35! https://t.co/ZWv5a0ab65पिछले कुछ हफ्तों से डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो की टीम के टूटने के संकेत मिल रहे हैं। Raw के हालिया एपिसोड में मिस्टीरियो फैमिली का द स्ट्रीट प्रॉफिट्स से मैच हुआ, जिसमें दोनों ओर से बहुत जबरदस्त एक्शन देखा गया, लेकिन अंत में जीत मिस्टीरियो फैमिली के हाथ लगी।मैच में बाप-बेटे की जोड़ी को बड़ी जीत मिली, लेकिन मुकाबले के बाद कुछ ऐसी घटना घटी जो WWE Raw के सबसे यादगार लम्हों में से एक बनी। डॉमिनिक ने मौका देखते ही अपने पिता रे मिस्टीरियो को उठाकर टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेलना चाहा।मगर रे मिस्टीरियो ने अपनी शानदार एथलेटिक एबिलिटी दिखाते हुए डॉमिनिक को ही बाहर कर दिया। रिंग से बाहर जाने के बाद डॉमिनिक के चेहरे के भाव देखने लायक रहे। वहीं आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते रे मिस्टीरियो ने पहले द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और उसके बाद डॉमिनिक को रिंग से बाहर धक्का देकर सबको चौंका दिया था।