# WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन का किरदार पड़ रहा है कमजोर
मनी इन द बैंक के बाद चल रही बड़ी स्टोरीलाइंस पर गौर किया जाए तो WWE ने साफतौर पर यह दर्शाया है कि उनका पूरा फोकस यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस पर ही है। रॉलिंस और लैसनर कुछ समय पहले एक ही फ्यूड का हिस्सा थे और असल मायनों में वह फ्यूड कभी ख़त्म नहीं हुई है।
फिलहाल परिस्थितियाँ कुछ ऐसी हैं कि द आर्किटेक्ट और द बीस्ट के बीच WWE चैंपियन कोफ़ी किंग्सटन का किरदार कमजोर पड़ रहा है। यहाँ तक कि कोफ़ी ने लैसनर को कैश इन के लिए चैलेंज भी किया परन्तु पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने कभी इशारा ही नहीं किया है कि वो WWE चैंपियनशिप के लिए भी कैश इन कर सकते हैं।
खैर हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट विनर के पास विकल्प होता है कि वो किसी भी चैंपियन को चैलेंज कर सकता है।
यह भी पढ़ें: 3 चीजें जिनमें सुधार लाने से WWE को AEW पर जीत मिल सकती है