Mistakes Should Avoid Next SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इसका आयोजन स्पेन के बार्सेलोना में होने वाला है। इस शो के लिए कई बड़ी चीजों का ऐलान हो गया है। WWE को कुछ गलतियां करने से बचना होगा, वरना मजा किरकिरा हो जाएगा। इस आर्टिकल में हम 4 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। 4- WWE SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का चैंपियन बनना WWE SmackDown के अगले एपिसोड में DIY अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। सभी इस मुकाबले के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने काफी सालों से टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती है और फैंस उन्हें टाइटल पर कब्जा करते हुए देखना चाहते हैं। जब भी स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स चैंपियन बनेंगे, यह एक चर्चित फैसला होगा। इसी के चलते WWE को इसे किसी बड़े इवेंट के लिए बचाकर रखना चाहिए। SmackDown के अगले एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को जीत दिलाने की गलती नहीं करनी चाहिए। WWE को टैग टीम चैंपियनशिप से जुड़ा मैच WrestleMania में बुक करना चाहिए और वहां पर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को खास पल देकर जीत को यादगार बनाना चाहिए। 3- WWE SmackDown में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच दूरियां नहीं बढ़ना View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच पिछले कुछ समय में दरार काफी ज्यादा बढ़ गई है। लग रहा है कि दोनों जल्द ही अलग होने वाले हैं। SmackDown के अगले एपिसोड में भी WWE को उनके बीच अनबन दिखानी चाहिए। फैंस उन्हें WrestleMania में लड़ते हुए देखना चाहते हैं और यही कारण है कि उनके बीच अब चीजें ज्यादा खराब हुई, तो स्टोरी रोचक बन जाएगी।SmackDown के आखिरी एपिसोड में उनके बीच उतनी ज्यादा अनबन नहीं देखी गई थी। हालांकि, अब WWE को यह गलती नहीं दोहरानी चाहिए। सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच चीजें और बिगड़नी चाहिए। इससे स्टोरी का रोमांच बढ़ जाएगा। अगर दोनों SmackDown के अगले एपिसोड में ही अलग हो जाते हैं, तो भी फैंस को हैरानी नहीं होनी चाहिए।2- केविन ओवेंस का वापसी करके WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की हार का कारण बनना View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन काफी महीनों से मैच नहीं लड़े हैं और अब उनकी रिंग में वापसी देखने को मिलेगी। SmackDown के अगले एपिसोड में रैंडी का कार्मेलो हेज के खिलाफ मुकाबला होने वाला है। केविन Elimination Chamber 2025 के बाद से नज़र नहीं आए हैं और फैंस उन्हें जल्द ही टीवी पर आकर अपना जलवा बिखेरते हुए देखना चाहेंगे।SmackDown के अगले एपिसोड में केविन की वापसी के चांस बहुत ज्यादा लग रहे हैं। ओवेंस इस शो में आकर रैंडी ऑर्टन के मैच में दखल दे सकते हैं और उनकी हार का कारण बनने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, WWE को वाइपर को हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए। इससे रैंडी को नुकसान हो सकता है।1- WWE SmackDown में कोडी रोड्स का जॉन सीना पर फिर साधारण प्रोमो कट करना View this post on Instagram Instagram PostSmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स असल में मिज़ टीवी सैगमेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। इस सैगमेंट द्वारा WrestleMania में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को हाइप किया जाने वाला है। कोडी रोड्स ने Elimination Chamber के बाद दो मौकों पर प्रोमो कट किए हैं और दोनों में उन्होंने जॉन सीना पर निशाना साधा।दोनों ही प्रोमो उतने कुछ खास नहीं रहे। रोड्स को अब SmackDown के एपिसोड में मिज़ टीवी के सैगमेंट में सीना को लेकर बात करनी चाहिए और गुस्सा दिखाना चाहिए। रोड्स को अपनी बातों में वजन डालना होगा, जिससे वो टॉप बेबीफेस के रूप में बेहतर दिखें। अगर वो पिछली दो बार की तरह सिर्फ सीना की हार का दावा करके चले जाते हैं, तो मजा किरकिरा हो जाएगा।