Randy Orton Big Match Announced: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने शानदार वापसी की। उन्होंने आकर केविन ओवेंस पर हमला किया। फैंस रैंडी को एक बार फिर टीवी पर देखकर बेहद खुश हैं। रैंडी काफी समय से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं और अब उन्हें लेकर एक धमाकेदार ऐलान देखने को मिल गया है। अगले हफ्ते के SmackDown के एपिसोड में रैंडी रिंग में दोबारा नज़र आने वाले हैं।
SmackDown के हालिया एपिसोड में रैंडी ऑर्टन दिखाई दिए। उन्होंने शो की शुरुआत की और प्रोमो कट किया। इसी बीच उन्होंने मुख्य रूप से केविन ओवेंस के बारे में बात की और उन्हें धमकी दी। यह देखकर फैंस उनकी स्टोरी के लिए हाइप हो गए। बाद में एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला, जहां SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस के पास द मिज़ और कार्मेलो हेज मौजूद थे।
रैंडी ऑर्टन ने सैगमेंट में दखल दिया और कार्मेलो पर निशाना साधा। निक एल्डिस ने इसी बीच जिक्र किया कि वापसी के बाद रैंडी को एक नए विरोधी की जरूरत होगी। इसी के चलते उन्होंने बड़ा ऐलान करके बताया कि अगले हफ्ते बार्सेलोना में होने वाले SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला पूर्व NXT चैंपियन कार्मेलो हेज से देखने को मिलेगा।
WWE में रैंडी ऑर्टन आखिरी बार रिंग में कब नज़र आए थे?
रैंडी ऑर्टन पर केविन ओवेंस ने 8 नवंबर 2024 में WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान जानलेवा हमला कर दिया था। इसी वजह से वाइपर चोटिल हो गए और एक्शन से बाहर थे। अब जाकर उनकी वापसी हुई है। रैंडी इतने समय से बाहर थे और इसी कारण से उनके आखिरी मैच के बारे में शायद फैंस को ध्यान नहीं होगा।
बता दें कि रैंडी आखिरी बार WWE रिंग में 1 नवंबर 2024 को SmackDown के एपिसोड में लड़े थे। इस शो में उन्होंने अपने अच्छे दोस्त कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर गुंथर और लुडविग काइजर का सामना किया था। यह टैग टीम मैच बेहतरीन रहा और अंत में वाइपर की टीम का पलड़ा भारी रहा। अब रैंडी की 134 दिनों के बाद रिंग में वापसी देखने को मिलने वाली है। देखना होगा कि कार्मेलो के खिलाफ उनका प्रदर्शन किस तरह का रहता है।