4 मौके जब WWE में चेयर शॉट लगने से Superstars का सिर फटते-फटते बचा

wwe chair shots on head
WWE में सिर पर लगे खतरनाक चेयर शॉट

WWE: WWE और दुनिया के अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस को अक्सर स्क्रिपटेड शोज़ के चलते आलोचनाओं में घिरे रहना पड़ता है। मगर लोग एक बड़ी भूल ये कर बैठते हैं कि इवेंट्स के स्क्रिपटेड होने का मतलब ये नहीं कि रिंग में परफॉर्म करने वाले मूव्स नकली होते हैं क्योंकि रेसलर्स को हर एक मूव लगाने के दौरान चोट लगने की संभावना बनी रहती है।

कई बार मैचों को दिलचस्प बनाने के लिए रेसलर्स को कई खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल की अनुमति दी जाती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखे हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौकों के बारे में जब स्टील चेयर लगने से रेसलर्स का सिर फटते-फटते बचा था।

#)WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी ने ब्रॉक लैसनर का बुरा हाल किया

ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और उनके सबसे पहले दुश्मन द हार्डी बॉयज़ बने थे। उस समय लैसनर को कंपनी के अगले बड़े सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा था और अप्रैल 2002 में पॉल हेमन ने प्रोमो कट करते हुए द बीस्ट को मजबूत दिखाने की कोशिश की।

कुछ देर बाद हार्डी बॉयज़ ने इस सैगमेंट में दखल देकर ब्रॉक लैसनर पर एकसाथ कई चेयर शॉट्स लगाए थे, जिनमें से एक सिर पर भी लगाया गया। सिर पर हुए खतरनाक अटैक से द बीस्ट लड़खड़ाने लगे थे और उन्हें देख ऐसा लगने लगा था जैसे इस वार से उनके सिर को गहरी चोट पहुंची थी। उसी दौरान एक SmackDown एपिसोड में मैट हार्डी ने पीछे से आकर लैसनर के सिर पर चेयर शॉट लगाया था।

#)द अंडरटेकर ने द ग्रेट खली को अधमरा किया

youtube-cover

द ग्रेट खली ने साल 2006 में अपना WWE डेब्यू किया था और आते ही उन्हें द अंडरटेकर के खिलाफ स्टोरीलाइन मिलना इस ओर इशारा कर रहा था कि वो बहुत बड़े सुपरस्टार्स में से एक बनने वाले हैं। उस दौरान दोनों तगड़े सुपरस्टार्स के बीच कई धमाकेदार मैच लड़े गए।

अगस्त 2006 के एक SmackDown एपिसोड में दोनों के बीच लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच लड़ा गया। इस मुकाबले में एक ऐसा लम्हा भी आया जब भारतीय सुपरस्टार बहुत थक चुके थे। अंडरटेकर ने उनका सिर स्टील स्टेप्स पर रखा और अगले ही पल बहुत खतरनाक अंदाज में चेयर शॉट लगाया, जिससे खली के सिर का ये हाल था कि उससे खून बहने लगा था। इस मुकाबले में अंडरटेकर ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।

#)द रॉक ने मैनकाइंड का बुरा हाल किया

youtube-cover

प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के इतिहास के सबसे बेहतरीन हार्डकोर रेसलर्स की बात की जाए तो उनमें मैनकाइंड का नाम सबसे ऊपर के स्थानों पर लिया जाता है। 1999 Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में मैनकाइंड को द रॉक के खिलाफ WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था, लेकिन 'आई क्विट' की शर्त इस मुकाबले में रोमांच भर रही थी।

उम्मीद के अनुसार मैच में कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान रॉक ने अपने विरोधी के हाथों को पीछे बांध कर उनके सिर पर एकसाथ कई चेयरशॉट लगाए थे, जिनका मैनकाइंड के सिर पर इतना प्रभाव पड़ा कि वो कुछ देर बाद बेहोश हो गए थे और अंत में जीत दर्ज कर द रॉक नए चैंपियन बने थे।

#)द अंडरटेकर के सामने पस्त हुए शॉन माइकल्स

youtube-cover

द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में गिने जाते हैं। आपको याद दिला दें कि WWE इतिहास का सबसे पहला Hell in a Cell मैच 1997 Badd Blood: In Your House प्रीमियम लाइव इवेंट में हुआ था। सैल के अंदर दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए इस मुकाबले को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई।

माइकल्स का सिर केज से टकराने के कारण पहले ही खून से लथपथ हो चुका था, इसलिए जब उन्हें सिर पर खतरनाक अटैक हुआ तो वो काफी देर तक बेसुध मैट पर पड़े रहे थे। आपको याद दिला दें कि केन ने भी इसी मैच में अपना डेब्यू किया था, जिन्होंने माइकल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications