WWE New Champions Crowned: साल 2025 की शुरुआत WWE में शानदार अंदाज में हुई है। SmackDown का एपिसोड अब तीन घंटे का हो गया है। रॉ (Raw) का Netflix डेब्यू शो भी धमाकेदार रहा। कंपनी को बिजनेस के मामले में अभी तक काफी फायदा हुआ है। जॉन सीना और द रॉक की वापसी से भी फैंस को खुशी मिली। खैर कुछ चैंपियन ऐसे भी रहे जिनके लिए इस साल की शुरुआत बहुत बुरी रही है। उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। शायद उन्होंने भी इसके बारे में नहीं सोचा होगा।2025 के शुरुआती दस दिन चार चैंपियंस के लिए काल साबित हुए हैं। 3 जनवरी को हुए SmackDown के एपिसोड में टिफनी स्ट्रैटन ने नाया जैक्स के ऊपर Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन कर WWE विमेंस चैंपियनशिप हासिल की। मेन रोस्टर में उन्होंने पहला सिंगल्स टाइटल जीतकर इतिहास रचा। जैक्स को बहुत बड़ा झटका उन्होंने दिया। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से चीजें अच्छी नहीं चल रही थीं। अंत में टिफनी ने नाया को धोखा देकर चौंका दिया।Raw Netflix डेब्यू शो में लिव मॉर्गन ने रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की थी। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो और राकेल रॉड्रिगेज़ ने दखलअंदाजी की थी। अंत में रिया ने लिव को हराकर शानदार अंदाज में चैंपियनशिप अपने नाम की। मॉर्गन की बादशाहत 226 दिन बाद खत्म हुई। रिया के लिए इस साल की शुरुआत बहुत ही तगड़ी रही है।WWE NXT New Year's Evil 2025 में मिले नए चैंपियनNXT New Year's Evil 2025 भी धमाकेदार रहा। वहां पर भी कुछ नए चैंपियन देखने को मिले। द रॉक ने शो में आकर चार चांद लगा दिए। उनके द्वारा दिए गए प्रोमो ने सभी का दिल जीत लिया। इवेंट में जूलिया और रॉक्सेन परेज़ के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। दोनों ने मुकाबले में तगड़ा एक्शन दिखाया और अंत में जूलिया ने जबरदस्त जीत हासिल कर NXT विमेंस चैंपियन अपने नाम कर ली। इस साल परेज़ की भी अच्छी शुरुआत नहीं रही है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं ट्रिक विलियम्स ने ओबा फेमी और एडी थॉर्प के खिलाफ WWE NXT चैंपियनशिप डिफेंड की थी। मुकाबले में तीनों स्टार्स ने जबरदस्त एक्शन दिखाया था। मैच का अंत विलियम्स और एडी थॉर्प के लिए अच्छा नहीं रहा। ओबा ने ट्रिक पर अपना फिनिशर फॉल फ्रॉम ग्रेस लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल कर ली। वो नए NXT चैंपियन बन गए। View this post on Instagram Instagram Post