WWE या दुनिया के किसी भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन की पहली प्राथमिकता फैंस का मनोरंजन करना होता है। ये बात जगजाहिर है कि प्रो रेसलिंग के शोज़ स्क्रिपटेड होते हैं और उनकी स्क्रिप्ट को उसी तरह तैयार किया जाता है, जिससे वो दर्शकों के लिए ज्यादा से ज्यादा मनोरंजक बन सकें।
चूंकि प्रो रेसलिंग स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के अंतर्गत आती है, इसलिए इसे एक असली खेल की कैटेगरी में नहीं रखा जाता। इस कारण जरूरी नहीं कि रिंग में असली प्रोफेशनल रेसलर्स ही मैच लड़ने उतरें, WWE में कई मौकों पर नॉन-रेसलर्स भी मैच लड़ने रिंग में उतर चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं उन 4 नॉन-रेसलर्स के बारे में जिन्होंने ना केवल WWE में मैच लड़ा बल्कि जीता भी है।
पॉल हेमन WWE में कई मैच लड़ चुके हैं
पॉल हेमन WWE में 10 साल से भी ज्यादा समय तक काम कर चुके हैं और उनकी गिनती प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान मैनेजर्स में की जाती है। आज तक वो ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, बिग शो और सिजेरो समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स को मैनेज कर चुके हैं और मैनेजर होने के चलते वो कई स्टोरीलाइंस में भी शामिल रहे।
हेमन पेशे से एक रेसलर नहीं हैं, फिर भी समय-समय पर मैच लड़ने रिंग में उतरते रहे हैं। उनका WWE में पहला ऑफिशियल मैच Judgement Day 2002 पीपीवी में आया, जिसमें उन्होंने लैसनर के साथ टीम बनाकर द हार्डी बॉयज़ की टीम को मात दी थी। इसके अलावा वो कई अन्य टैग टीम मैच और सिंगल्स मैचों में भी फाइट कर चुके हैं।
WWE में उनका पहला सिंगल्स मैच साल 2003 के मार्च महीने में एक SmackDown एपिसोड में लैसनर के खिलाफ हुआ था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। वहीं इसके अलावा हेमन कर्टिस एक्सल और राइबैक के साथ टीम बनाकर भी जीत दर्ज कर चुके हैं।
जिम रॉस
जिम रॉस पेशे से एक प्रो रेसलिंग कमेंटेटर हैं और पिछले 4 दशकों से भी ज्यादा समय से इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वहीं WWE में उन्हें 2 दशकों से ज्यादा समय तक काम करने का अनुभव है। अब बढ़ती उम्र के कारण उनके लिए रिंग में उतर पाना संभव नहीं है, लेकिन कुछ साल पहले तक कई मैच लड़ने रिंग में उतर चुके थे।
रॉस WWE में ट्रिपल एच, अल स्नो और अल्बर्टो डेल रियो जैसे नामी रेसलर्स के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं। उनकी पहली जीत साल 1999 के अक्टूबर महीने में हुए एक Raw एपिसोड में आई थी, जिसमें उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ टीम बनाकर चायना और ट्रिपल एच की टीम को मात दी थी। इसके अलावा वो सिंगल्स मैचों में जोनाथन कोचमैन और ट्रिपल एच को भी हरा चुके हैं।
माइकल कोल
माइकल कोल ने साल 1997 में WWE को जॉइन किया था और कंपनी के साथ शुरुआती दिनों में वो एक बैकस्टेज इंटरव्यूअर और अनाउंसर की भूमिका अदा करते थे। लेकिन अब उनकी गिनती प्रो रेसलिंग के सबसे अनुभवी कमेंटेटर्स में की जाने लगी है। कोल भी WWE में कई स्टोरीलाइंस में शामिल रह चुके हैं।
2012 में उनकी जैरी लॉलर के साथ फ्यूड भी जबरदस्त रही, लेकिन इस स्टोरीलाइन के अंत में लॉलर विजयी रहे थे। लेकिन माइकल ने उससे पहले WrestleMania 27 में लॉलर को हराया था, वहीं Extreme Rules 2011 में उन्होंने जैक स्वैगर के साथ टीम बनाकर जैरी लॉलर और जिम रॉस की टीम को हराया था।
विकी गुरेरो
विकी गुरेरो पूर्व WWE सुपरस्टार एडी गुरेरो की पत्नी हैं और उन्हें Raw और SmackDown में जनरल मैनेजर की भूमिका निभाने के कारण फेम मिलना शुरू हुआ था। उस दौरान विकी कई दिलचस्प स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनी थीं। विकी ने ट्रिश स्ट्रेटस और एजे ली जैसी नामी विमेंस रेसलर्स के साथ रिंग शेयर की हुई है। उन्हें WWE में अपनी पहली जीत 2008 के जुलाई महीने के एक SmackDown एपिसोड में चैरी नाम की रेसलर के खिलाफ मिली थी। इसके अलावा केट्लिन और ट्रिश स्ट्रेटस पर भी जीत हासिल कर चुकी हैं।