WWE या दुनिया के किसी भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन की पहली प्राथमिकता फैंस का मनोरंजन करना होता है। ये बात जगजाहिर है कि प्रो रेसलिंग के शोज़ स्क्रिपटेड होते हैं और उनकी स्क्रिप्ट को उसी तरह तैयार किया जाता है, जिससे वो दर्शकों के लिए ज्यादा से ज्यादा मनोरंजक बन सकें।चूंकि प्रो रेसलिंग स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के अंतर्गत आती है, इसलिए इसे एक असली खेल की कैटेगरी में नहीं रखा जाता। इस कारण जरूरी नहीं कि रिंग में असली प्रोफेशनल रेसलर्स ही मैच लड़ने उतरें, WWE में कई मौकों पर नॉन-रेसलर्स भी मैच लड़ने रिंग में उतर चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं उन 4 नॉन-रेसलर्स के बारे में जिन्होंने ना केवल WWE में मैच लड़ा बल्कि जीता भी है।पॉल हेमन WWE में कई मैच लड़ चुके हैंFrank - Get The Vax@THENEXTBlGTHlNGI highkey thought they were gonna run back Brock Lesnar vs Paul Heyman like in 2003 😂😭😭 #SmackDown5:46 AM · Sep 11, 2021247I highkey thought they were gonna run back Brock Lesnar vs Paul Heyman like in 2003 😂😭😭 #SmackDown https://t.co/fJ4pSdSEndपॉल हेमन WWE में 10 साल से भी ज्यादा समय तक काम कर चुके हैं और उनकी गिनती प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान मैनेजर्स में की जाती है। आज तक वो ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, बिग शो और सिजेरो समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स को मैनेज कर चुके हैं और मैनेजर होने के चलते वो कई स्टोरीलाइंस में भी शामिल रहे।हेमन पेशे से एक रेसलर नहीं हैं, फिर भी समय-समय पर मैच लड़ने रिंग में उतरते रहे हैं। उनका WWE में पहला ऑफिशियल मैच Judgement Day 2002 पीपीवी में आया, जिसमें उन्होंने लैसनर के साथ टीम बनाकर द हार्डी बॉयज़ की टीम को मात दी थी। इसके अलावा वो कई अन्य टैग टीम मैच और सिंगल्स मैचों में भी फाइट कर चुके हैं।Dean 'Edward' Elfie@elfieNazz"2-on-1 Handicap Elimination Match"Curtis Axel & Paul Heyman vs. CM Punk#WWENOC #NightOfChampions http://t.co/tMcui79VId8:52 AM · Sep 8, 2013"2-on-1 Handicap Elimination Match"Curtis Axel & Paul Heyman vs. CM Punk#WWENOC #NightOfChampions http://t.co/tMcui79VIdWWE में उनका पहला सिंगल्स मैच साल 2003 के मार्च महीने में एक SmackDown एपिसोड में लैसनर के खिलाफ हुआ था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। वहीं इसके अलावा हेमन कर्टिस एक्सल और राइबैक के साथ टीम बनाकर भी जीत दर्ज कर चुके हैं।