WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 भी अब बीती बात हो चली है, लेकिन इस इवेंट में कई धमाकेदार मैच, कई टाइटल चेंज और कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी भी हुई। पीपीवी में रोमन रेंस (Roman Reigns), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और द उसोज़ (The Usos) ही अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड कर पाए।वहीं बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) समेत 4 सुपरस्टार्स SummerSlam में अपने-अपने टाइटल्स गंवा बैठे। इसी बीच रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसमें एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) को हराकर RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) रेड ब्रांड के नए टैग टीम चैंपियन बन गए हैं।Raw टैग टीम डिविजन को एक नई शुरुआत की जरूरत थी, जो उसे मिल रही है। अब सवाल है कि चैंपियन बनने के बाद RK-Bro की अगली चैलेंजर टीम कौन हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 टीमों के बारे में जो नए Raw टैग टीम चैंपियंस की अगली प्रतिद्वंदी टीम हो सकती हैं।WWE सुपरस्टार्स एरिक और इवार (द वाइकिंग रेडर्स)The VIKING RAIDERS are back on #WWERaw!#RAWAfterMania pic.twitter.com/JoocOESKGR— WWE (@WWE) April 13, 2021द वाइकिंग रेडर्स साल 2019 में पहली बार WWE Raw टैग टीम चैंपियन बने थे। चैंपियन रहते उन्होंने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, द ओसी (ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन) समेत कई बड़ी टीमों को मात दी थी। दुर्भाग्यवश पिछले साल सितंबर में ईवार को गर्दन में गंभीर चोट आई, जिसके कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और करीब 7 महीनों तक इन रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा।October 14th, 2019. 1 year ago today The Viking Raiders(@Ivar_WWE & @Erik_WWE ) beat @RealRobertRoode & @HEELZiggler to win the WWE Raw Tag Team Titles #WWERaw #TagTeamTitles pic.twitter.com/yOc8Ws30KF— Ronald (@HeelAsanza) October 14, 2020ईवार की चोट के कारण एरिक को भी ऑन-स्क्रीन टाइम नहीं मिल पा रहा था। मगर उन्होंने अप्रैल में वापसी की और उसके बाद उन्हें एजे स्टाइल्स और ओमोस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच भी मिले, लेकिन टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए। द वाइकिंग रेडर्स एक अच्छी टीम है, लेकिन टॉप पर पहुंचने के लिए उन्हें WWE क्रिएटिव टीम के साथ की जरूरत है। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले महीनों में द वाइकिंग रेडर्स, RK-Bro की बड़ी चैलेंजर टीम के रूप में उभर कर सामने आ सकती है।