WWE में स्मैकडाउन का हिस्सा रहीं मैंडी रोज़ अब रॉ में नज़र आएंगी। टॉकिंग स्मैक में WWE सुपरस्टार द मिज ने बताया कि मैंडी रोज़ को रॉ में लाने के पीछे उनका हाथ था। हालांकि मिज की इस बात पर फैंस के साथ मैंडी रोज़ भी काफी हैरान थी।
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं
स्मैकडाउन में ओटिस के साथ काफी समय बिता चुकी मैंडी रोज़ अब रॉ में नई स्टोरीलाइन में शामिल होंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE रॉ में भी उनकी शानदार बुकिंग कर पाता है या नहीं।
मैंडी रोज़ जैसी प्रतिभाशाली सुपरस्टार को कंपनी अगर शानदार तरीके से बुक करे तो ऐसे सुपरस्टार्स को भी टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है। मैंडी रोज़ अब रॉ में शामिल हो गई हैं लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में यह साफ हो जाएगा कि उनका रॉ में उनके लिए फायदे का सौदा था या फिर नुकसान।
रॉ में आने के बाद कई विमेंस सुपरस्टार्स ऐसी हैं जो मैंडी रोज़ के खिलाफ मुकाबले में शामिल हो सकती हैं। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं रॉ में मैंडी रोज़ के 4 संभावित प्रतिद्वंदियों पर।
4. बियांका ब्लेयर बनाम मैंडी रोज़
बियांका ब्लेयर रेसलमेनिया के बाद से रॉ में नज़र आ रही हैं लेकिन अभी तक उनके न तो धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं ना ही वह किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल हुई हैं। मैंडी रोज़ के साथ उनकी दुश्मनी रॉ में उन्हें एक नए डायरेक्शन की ओर ले जा सकती है।
वर्तमान में बियांका और मैंडी रोज़ दोनों ही फैन फेवरेट हैं और ऐसे में अगर उनके मुकाबले की बुकिंग होती है तो फैंस को एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। फिलहाल अगली स्लाइड में देखते हैं कि मैंडी का अगला प्रतिद्वंदी कौन हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई