WWE में वर्तमान समय में Elimination Chamber 2022 इवेंट के लिए बिल्ड-अप जारी है। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट के लिए अभी तक कुल 5 मैचों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, इस इवेंट में WWE चैंपियनशिप को Elimination Chamber मैच में डिफेंड किया जाने वाला है। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला गोल्डबर्ग (Goldberg) से होना है। वहीं, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) का सामना दिग्गज लीटा (Lita) से होगा।
साथ ही, इस इवेंट में ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस और द उसोज vs वाइकिंग रेडर्स का मैच भी होना है। अगर इस इवेंट में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच की बात की जाए तो इस मैच में बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर, रिडल, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE Elimination Chamber मैच में आखिरी स्पॉट पर एंट्री करनी चाहिए।
4- WWE Elimination Chamber मैच में दूसरे सुपरस्टार्स को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा
जब भी ब्रॉक लैसनर रिंग में मौजूद होते हैं तो दूसरे सुपरस्टार्स के लिए मैच में अपनी छाप छोड़ना काफी मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि अगर ब्रॉक लैसनर इस साल होने जा रहे Elimination Chamber मैच में जल्दी एंट्री कर लेते हैं तो मैच में एंट्री करने के बाद वो दूसरे सुपरस्टार्स पर दबदबा बना सकते हैं। इस वजह से दूसरे सुपरस्टार्स को खुद को मैच में साबित करने का मौका नहीं मिलेगा।
देखा जाए तो इस मैच में रिडल, ऑस्टिन थ्योरी जैसे सुपरस्टार्स भी हिस्सा लेने जा रहे हैं जो कि काफी कम बार बड़े मैचों का हिस्सा रहे हैं। यही कारण है कि इस मैच में ब्रॉक लैसनर को आखिरी स्पॉट पर एंट्री करनी चाहिए ताकि बाकी सुपरस्टार्स मैच में खुद को साबित करके फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ सके।
3- WWE Elimination Chamber मैच में ब्रॉक लैसनर के पहले एंट्री करने पर मैच के काफी जल्दी समाप्त होने का खतरा होगा
ब्रॉक लैसनर एक ऐसे WWE सुपरस्टार हैं जिनपर अधिकतर सुपरस्टार्स दबदबा बनाने में नाकाम रहे हैं। यही नहीं, मैच में भी उन्हें क्लीन तरीके से हराना काफी मुश्किल होता है। यह चीज़ दर्शाती है कि ब्रॉक लैसनर कितने डोमिनेंट सुपरस्टार हैं। अगर ब्रॉक लैसनर इस साल होने जा रहे Elimination Chamber मैच में शुरुआत में ही एंट्री कर लेते हैं तो दूसरे सुपरस्टार्स के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
लैसनर के मैच में शुरू में ही एंट्री करने की स्थिति में वो मैच में मौजूद सुपरस्टार्स और बाद में मैच में एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स को तेजी से एलिमिनेट करना शुरू कर सकते हैं। इस स्थिति में मैच के काफी जल्दी खत्म हो जाने का खतरा होगा। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को इस मैच में आखिरी स्पॉट पर एंट्री करनी चाहिए।
2- ब्रॉक लैसनर के एक बार फिर WWE चैंपियन बनने की संभावना काफी बढ़ जाएगी
Elimination Chamber 2022 में WWE चैंपियनशिप मैच बुक किये जाने के बाद से ही यह अफवाह सामने आने लगी है कि ब्रॉक लैसनर यह मैच जीतकर एक बार फिर WWE चैंपियन बन सकते हैं। इसके बाद वो WrestleMania 38 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल vs टाइटल मैच में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।
अगर ऐसा है तो Elimination Chamber मैच में ब्रॉक लैसनर की आखिरी नंबर पर एंट्री करानी चाहिए। अगर लैसनर मैच में आखिरी स्पॉट पर एंट्री करते हैं तो संभव है कि तब तक मैच से कई सुपरस्टार्स एलिमिनेट हो चुके होंगे। इसके बाद लैसनर मैच में एंट्री करते हुए आसानी से मैच जीतकर एक बार फिर WWE चैंपियन बन सकते हैं।
1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के चोटिल होने का खतरा कम रहेगा
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर इस साल Royal Rumble मैच के विजेता हैं और WrestleMania 38 में वो रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। देखा जाए तो यह बहुत बड़ा मैच है इसलिए WWE इस मैच से पहले ब्रॉक लैसनर को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
बता दें, Elimination Chamber मैच नॉर्मल मैचों के मुकाबले अधिक खतरनाक होते हैं। यही कारण है कि अगर ब्रॉक लैसनर इस मैच में शुरुआत में ही एंट्री कर लेते हैं तो उनके चोटिल होने का खतरा बढ़ जाएगा। यही वजह है कि इस साल WWE चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे Elimination Chamber मैच में ब्रॉक लैसनर को आखिरी स्पॉट पर एंट्री करनी चाहिए।