WWE सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) की पिछले साल Raw के जरिए WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद जिंदर महल ने ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के साथ अपने फिउड की शुरुआत की थी। इसके बाद जिंदर महल को SummerSlam 2021 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला था। हालांकि, जिंदर महल को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद अक्टूबर 2021 में हुए ड्राफ्ट में जिंदर महल को शैंकी के साथ SmackDown का हिस्सा बना दिया गया था। ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद से ही WWE सुपरस्टार जिंदर महल को इस ब्रांड में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और वो इस ब्रांड में कभी-कभार ही मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों जिंदर महल को WWE में पुश देना बंद कर दिया गया है।4- WWE SmackDown में जिंदर महल के मुकाबले कई बेहतर हील सुपरस्टार्स मौजूद हैं View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि जिंदर महल वर्तमान समय में SmackDown का हिस्सा हैं। इस वक्त WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में काफी हद तक ब्लू ब्रांड को सफल बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रखी है। रोमन रेंस के अलावा भी इस ब्रांड में हैप्पी कॉर्बिन, शेमस जैसे बड़े हील सुपरस्टार्स मौजूद हैं। वहीं, मैडकैप मॉस, रिज हॉलैंड जैसे सुपरस्टार्स को हील के रूप में पुश दिया जा रहा है।इस ब्रांड में हील सुपरस्टार्स की भरमार होना बड़ी वजह है कि क्यों जिंदर महल को वर्तमान समय में पुश नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं, Raw के मुकाबले SmackDown की समय सीमा 1 घंटे कम है और यह चीज भी जिंदर महल के टेलीविजन पर इस्तेमाल नहीं किये जाने की एक वजह है। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में कंपनी जिंदर महल को पुश देने का फैसला करती है या नहीं।