Reasons 2024 Memorable Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए साल 2024 काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं। उन्हें रेसलिंग जगत में कदम रखे बहुत साल हो चुके हैं और वो काफी समय बाद अपना बड़ा नाम बनाने में सफल रहे। इतने सालों का अनुभव होने के बावजूद 2024 ही रोड्स के लिए सबसे ज्यादा बड़ा साल साबित हुआ। इसके कुछ बहुत बड़े और महत्वपूर्ण कारण हैं। इस आर्टिकल में हम 4 बड़े कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स के लिए WWE में साल 2024 सबसे ज्यादा यादगार साबित हुआ।
4- WWE में कोडी रोड्स का लगातार दूसरे साल Royal Rumble जीतना
2024 का Royal Rumble मैच काफी जबरदस्त था और इसमें कई बड़े रेसलर्स मौजूद थे। पिछले साल रंबल मुकाबला कोडी ने जीता था और इसी कारण उनके इस साल जीतने के चांस थोड़े समय नज़र आ रहे थे। फैंस सीएम पंक को विजेता के रूप में देख रहे थे। हालांकि, कोडी ने बड़ा कारनामा किया और अंत में पंक को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज कर ली। यह काफी बड़ा मौका था, क्योंकि 26 साल से लगातार दो साल Royal Rumble जीतने का कारनामा किसी ने नहीं किया था। कोडी ने इतनी बड़ी चीज करके फैंस को खुशी प्रदान की और इसी कारण उनके लिए यह पल हमेशा ही खास होगा। आगे सालों तक भी कोई यह काम शायद नहीं कर पाएगा।
3- WWE दिग्गज The Rock के साथ Cody Rhodes का स्टोरीलाइन करना
कोडी रोड्स ने हमेशा से कहा है कि द रॉक उनके सबसे फेवरेट स्टार्स में से एक रहे हैं। साल 2024 की शुरुआत में किसी ने सोचा तक नहीं था कि कोडी रोड्स और द रॉक के बीच दुश्मनी देखने को मिलेगी। हालांकि, रॉक ने रोमन के साथ लड़ने के लिए वापसी की लेकिन Royal Rumble विजेता कोडी ने रेंस को चैलेंजर के तौर पर चुना। इसी कारण रॉक और रोमन साथ आ गए। फाइनल बॉस के साथ फिर रोड्स की जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली और वो WrestleMania में टैग टीम मैच में आमने-सामने भी आए। कोडी का अपना फेवरेट रेसलर के साथ फ्यूड करना बड़ी बात है। अच्छी चीज यह है कि उनकी स्टोरी अभी भी खत्म नहीं हुई है। 2025 में इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
2- WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स का अपनी कहानी को पूरा करना
कोडी रोड्स ने WWE में वापसी के बाद से ही अपनी स्टोरी के बारे में बात की थी। कोडी ने बताया था कि कैसे उनके पिता कभी WWE टाइटल नहीं जीत पाए और वो यह काम अपने पिता के लिए करना चाहते हैं। उन्होंने इसके पीछे जाने का फैसला भी किया लेकिन WrestleMania 39 में वो असफल रहे। WrestleMania XL में आखिर अमेरिकन नाईटमेयर को दोबारा मौका मिला। इस बार उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती। उन्होंने इसी के साथ अपनी स्टोरी को आखिर फिनिश किया। यह उनके लिए यादगार पल था।
1- कोडी रोड्स का WWE इतिहास का पहला Crown Jewel चैंपियन बनना
2024 में Royal Rumble जीतने, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने और द रॉक के साथ स्टोरीलाइन के बाद भी कोडी रोड्स के लिए 2024 एक और चीज के कारण यादगार रहा। Crown Jewel 2024 में कोडी रोड्स और गुंथर के बीच बड़ा मैच देखने को मिला था। वो इतिहास का पहला Crown Jewel चैंपियन पाने के लिए आमने-सामने आए थे। इस मैच में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रिंग जनरल को हराया और Crown Jewel टाइटल पर कब्जा कर लिया। यह उनके करियर में काफी बड़ा पल था। इस खिताब के लिए हर साल मैच होगा लेकिन जब भी इतिहास के पहले चैंपियन की बात आएगी, तो इसमें कोडी रोड्स का नाम दर्ज रहेगा।