4 कारण जो बताते हैं क्यों Wrestlemania 35 के मेन इवेंट में किया गया बड़ा बदलाव

wrestlemania 35

3) चैंपियनशिप कि संख्या दो से घटकर एक रह जाएगी

wwe women's championship

हालांकि इस बारे में WWE की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है। परन्तु यदि WWE इन दोनों चैंपियनशिप को एक करने के बारे में सोच रही है, तो यह लम्हा देखने लायक होगा। इससे पता चल जाएगा कि मौजूदा रोस्टर में कौन सी सुपरस्टार चैंपियन बनने की हकदार है।

हो सकता है कि चैंपियनशिप कि संख्या को दो से घटाकर एक करने के प्लान बनाया जा रहा हो। यदि बैकी लिंच को जीत हासिल होती है, तो वो रॉ में दो नहीं बल्कि एक चैंपियनशिप के साथ एंट्री ले सकती हैं।

हालांकि इस बात की संभावनाएं बेहद कम हैं, क्योंकि यह कदम विमेंस डिवीज़न के लिए बहुत बुरा साबित हो सकता है। UFC की बात करें तो वहां हर डिवीज़न का अलग टाइटल होता है, तो WWE को इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: 3 यादगार मौके जब अंडरटेकर की मौत के बाद वापसी हुई

Quick Links