रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में WWE चैंपियनशिप मैच ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। दरअसल, WWE टाइटल के लिए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) , ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के बीच मैच देखने को मिला था। इस ट्रिपल थ्रेट मैच में उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया और मुकाबले को यादगार बनाने की कोशिश की।
WrestleMania Backlash में मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और कई सारे हाई-फ्लाइंग मूव्स दिखाए। इसके साथ ही ड्रू मैकइंटायर ने हमेशा की तरह शानदार काम किया। खैर, अंत में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर क्लेमोर किक लगा दी थी। इसके बाद बॉबी लैश्ले आए और ड्रू को बाहर किया। साथ ही स्ट्रोमैन पर अपना फिनिशर स्पीयर लगाया।
ये भी पढ़ें:- WrestleMania Backlash में 2 WWE दिग्गजों को जोंबी ने 'जिंदा खाया', डरावना मैच देखकर ट्विटर पर फैंस ने मचाया बवाल
उन्होंने इस दौरान स्ट्रोमैन को पिन करते हुए अपने टाइटल को रिटेन कर लिया। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से बॉबी लैश्ले को WWE ने चैंपियन बनाए रखा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से WrestleMania Backlash में बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियनशिप रिटेन की।
4- WrestleMania Backlash तक बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है
बॉबी लैश्ले ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती हैं। ऐसे में WWE उन्हें एक बेहतर टाइटल रन देना चाहेगा। इसके चलते ही उन्होंने WrestleMania में टाइटल को रिटेन किया था। बॉबी लैश्ले को इस समय तक WWE चैंपियनशिप जीते हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। उन्हें बतौर चैंपियन सिर्फ 75 दिन हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर ने रिंग में मचाई तबाही, दिग्गज ने चालाकी दिखाकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की
बॉबी लैश्ले को अभी इतने ही दिनों तक और इस चैंपियनशिप को अपने पास रखना चाहिए। इसके चलते ही WWE ने इस टाइटल मैच में बॉबी लैश्ले को ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ विजेता बनाने का निर्णय लिया। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले को लंबा टाइटल रन देने का निर्णय पूरी तरह सही है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3- बॉबी लैश्ले को इस जीत के साथ बेहतर हील दिखाने के लिए
बॉबी लैश्ले इस समय Raw के टॉप हील सुपरस्टार है। उनके पास इस समय चैंपियनशिप मौजूद है। देखा जाए तो अक्सर हील सुपरस्टार्स को चीटिंग से जीत मिलती हैं। कुछ ऐसा ही यहां पर देखने को मिला। ड्रू मैकइंटायर के पास फिर WWE चैंपियन बनने का मौका था। इसके बावजूद बॉबी लैश्ले ने उनसे मौका छीन लिया।
अंत में आकर उन्होंने ड्रू को बाहर करके अपना मौका बना लिया। इससे ड्रू मैकइंटायर कमजोर नहीं दिखाई दिए। साथ ही बॉबी लैश्ले ने टाइटल रिटेन कर लिया और हील के रूप में उन्हें फायदा हुआ है। फैंस की ओर से अब उन्हें और बढ़िया रिएक्शन मिलेगा। देखा जाए तो लैश्ले को बेहतर हील दिखाने के लिए उनसे टाइटल रिटेन कराया गया है।
2- ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को अचानक से चैंपियन बनाने का कोई अर्थ नहीं था
बॉबी लैश्ले का इस समय चैंपियनशिप रिटेन करना ही सबसे अच्छा निर्णय माना जाता। ड्रू मैकइंटायर पिछले एक साल से ज्यादातर समय चैंपियन रहे थे। इसके साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय अपने करियर के शीर्ष पर नहीं है। किसी भी फैन को ब्रॉन का कैरेक्टर समझ नहीं आ रहा है। इसके साथ हो बॉबी अपने करियर का सबसे शानदार काम कर रहे हैं।
ऐसे में बॉबी लैश्ले से इस समय टाइटल लेकर ड्रू मैकइंटायर या ब्रॉन स्ट्रोमैन को देने का कोई अर्थ नहीं रहता। ऐसे में उन्होंने 'ऑल माईटी' को WWE चैंपियन बनाए रखने का निर्णय लिया। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर के चैंपियन बनने से WWE को उतना फायदा नहीं होता और ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए भी यही कहा जा सकता है।
1- बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर को भविष्य में बुक करने के लिए
बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच हर कोई मैच देखना चाहता है। जबतक बॉबी लैश्ले के पास WWE टाइटल है, उनका ब्रॉक के साथ भविष्य में मैच संभव है। ब्रॉक लैसनर ने अपना अंतिम मैच WrestleMania 36 में लड़ा था और उन्हें WWE से दूर एक साल हो गया है। इसके साथ ही उन्हें अपनी WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं मिला है।
WWE इस समय ब्रॉक लैसनर को फिर बुलाने के लिए फैंस की वापसी का इंतजार कर रहा है। ऐसे में अगर WWE भविष्य में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का मैच तय करना चाहता था तो उन्हें लैश्ले द्वारा WWE चैंपियनशिप रिटेन कराने की जरूरत थी। कुछ ऐसा ही देखने को मिला और बॉबी चैंपियन बने रहे।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania Backlash रिजल्ट्स LIVE: 16 मई 2021