Bobby Lashley vs Brock Lesnar: WWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पर जबरदस्त हमला कर दिया था। बता दें, लैसनर द्वारा किए हमले की वजह से लैश्ले को काफी नुकसान हुआ था और वो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ अपना यूएस टाइटल हार गए थे।
ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर द्वारा बॉबी लैश्ले पर हमला कराते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड की शुरूआत की गई है। रिपोर्ट्स की माने तो अगले इवेंट Crown Jewel में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Crown Jewel में मैच होने की स्थिति में बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार मिल सकती है।
4- WWE शायद ही ब्रॉक लैसनर को लगातार तीसरे हार के लिए बुक करना चाहेगी
ब्रॉक लैसनर कुछ समय पहले तक रोमन रेंस के खिलाफ फिउड का हिस्सा हुआ करते थे। बता दें, रोमन रेंस ने WrestleMania 38 और SummerSlam 2022 में ब्रॉक लैसनर को हराया था। देखा जाए तो Crown Jewel 2022 में WWE ब्रॉक लैसनर को लगातार तीसरे हार के लिए शायद ही बुक करना चाहेगी।
ऐसा इसलिए है क्योंकि लगातार तीसरी हार से ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार के कैरेक्टर को काफी नुकसान होगा। यही कारण है कि Crown Jewel में WWE ब्रॉक लैसनर को बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में जीत के लिए बुक कर सकती है। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले को लंबे समय से काफी बेहतरीन बुकिंग मिल रही है इसलिए अगर वो Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर से हार भी जाते हैं तो उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
3- इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरे मैच की स्टोरीलाइन आगे बढ़ाने के लिए
WWE Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच देखने को मिल चुका है और इस मैच में बॉबी लैश्ले ने रोमन रेंस की मदद से ब्रॉक लैसनर को हराया था। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर बहुत बड़ा फिउड है, इसलिए WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कम-से-कम तीन मैच बुक करके ही इस फिउड का अंत करना चाहेगी।
यही कारण है कि WWE Crown Jewel में मैच होने की स्थिति में ब्रॉक लैसनर द्वारा बॉबी लैश्ले को हराने के लिए बुक कर सकती है। इस प्रकार ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की जीत-हार का रिकॉर्ड 1-1 हो जाएगा। इसके बाद किसी बहुत बड़े इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच कराते हुए इस फिउड का अंत किया जा सकता है।
2- ब्रॉक लैसनर के पास बॉबी लैश्ले के मुकाबले बड़े मैचों में लड़ने का अनुभव ज्यादा है
ब्रॉक लैसनर का WWE करियर काफी शानदार रहा है और वो अपने करियर के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। वहीं, बॉबी लैश्ले ने WWE में पिछले कुछ सालों में अपना दबदबा स्थापित किया है और वो ताकत के मामले में ब्रॉक लैसनर से पीछे नहीं हैं। हालांकि, उनके पास ब्रॉक लैसनर के मुकाबले बड़े मैचों में लड़ने का अनुभव कम है।
यही कारण है कि Crown Jewel में मैच होने की स्थिति में ब्रॉक लैसनर अपने अनुभव का इस्तेमाल करके बॉबी लैश्ले को हराने में कामयाब हो सकते हैं। अगर ब्रॉक लैसनर की इस मैच में जीत होती है तो वो इस जीत के जरिए लैश्ले के खिलाफ मिली पिछली हार का बदला भी ले लेंगे।
1- WWE में बॉबी लैश्ले को हील टर्न कराने के लिए
बॉबी लैश्ले ने बेबीफेस के रूप में अभी तक काफी प्रभावित किया है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका हील सुपरस्टार के रूप में रन ज्यादा बेहतर रहा था। बता दें, हील सुपरस्टार के रूप में ही बॉबी लैश्ले दो मौकों पर WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। यही कारण है कि संभव है कि कंपनी बॉबी लैश्ले को हील टर्न कराने का फैसला कर सकती है।
ऐसा लग रहा है कि अगर बॉबी लैश्ले Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच हार जाते हैं तो संभव है कि वो इस हार से गुस्से में आकर हील टर्न लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। वैसे भी, इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर द्वारा बॉबी लैश्ले पर किए हमले के दौरान फैंस लैसनर को सपोर्ट कर रहे थे इसलिए यह लैश्ले को हील टर्न कराने का सही समय है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।