Brock Lesnar and Bobby Lashley: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) का मैच कार्ड बहुत शानदार नज़र आ रहा है। इसी इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाला है। इन दोनों दिग्गजों को फैंस एक बार फिर आमने-सामने देखना चाहते थे।WWE ने अपने सभी प्रशंसकों की इच्छा पूरी कर दी है। इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है क्योंकि दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स एक-दूसरे को हराने का दम रखते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि ब्रॉक की जीत होनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों ब्रॉक लैसनर को बॉबी लैश्ले पर जीत मिलनी चाहिए।4- WWE में बॉबी लैश्ले से पिछली हार का बदला View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच आखिरी मैच Royal Rumble 2022 में देखने को मिला था। दोनों का यह मैच जबरदस्त था लेकिन रोमन रेंस ने इंटरफेयर किया था। उन्होंने आकर लैसनर पर हमला किया था और लैश्ले को जीत दर्ज करने में मदद की थी। लैसनर इस हार से खुश नहीं थे।साफ पता लग रहा था कि रोमन रेंस के साथ दुश्मनी खत्म करने के बाद वो बॉबी को निशाना बनाएंगे। वो अपनी हार का बदला लेना चाहेंगे। इसी कारण उन्हें बॉबी लैश्ले पर जीत मिलनी चाहिए। वो अपनी हार का बदला लेने के लिए आए हैं और उन्हें इसी कारण जरूर सफलता मिलनी चाहिए।3- ब्रॉक लैसनर को आखिरी दो मैचों में हार मिली है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर को आखिरी दो मैचों में हार मिली है। दरअसल, ब्रॉक लैसनर को अपने अंतिम मैच में रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली थी। दोनों के बीच SummerSlam 2022 में मैच देखने को मिला था और इस 'लास्ट मैन स्टैंडिंग' मैच में ट्राइबल चीफ ने चीटिंग से ब्रॉक लैसनर को पराजित कर दिया था।रोमन रेंस ने WrestleMania 38 में भी ब्रॉक लैसनर को हरा दिया था। द बीस्ट को अपने आखिरी दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसी कारण अगर वो एक और मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे तो इससे उनके करियर और कद पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा। इसी कारण उन्हें जीत हासिल करनी होगी।2- एक-एक मैच में दोनों को जीत मिल जाएगी, इससे तीसरा मैच संभव होगा View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच पहला मैच Royal Rumble में हुआ था, इसे ऑल माइटी ने जीता था। अब दूसरा मैच अगर ब्रॉक लैसनर जीत जाते हैं, तो यह स्टोरीलाइन यहां खत्म नहीं होगी। अगर लैश्ले यहां जीत हासिल कर लेंगे तो फिर दोनों के बीच शायद ही कभी मैच होगा।ब्रॉक लैसनर की जीत के बाद स्टोरीलाइन में दोनों दिग्गजों का पलड़ा एक-एक मैच में भारी हो जाएगा। इसी कारण WWE उनके बीच तीसरा मैच WrestleMania 39 या फिर Royal Rumble 2023 में से किसी इवेंट में बुक कर सकता है। फैंस को यह चीज़ बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी।1- ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड बेहतर करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर का प्रदर्शन सऊदी अरब में बहुत ही जबरदस्त साबित हुआ है। उन्होंने यहां पर अपने ज्यादातर मैचों में जीत दर्ज की है। इसका बड़ा कारण यह है कि द बीस्ट को सऊदी अरब के फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि, पिछले साल उन्हें यहां पर एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।इसी कारण ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड थोड़ा खराब जरूर हुआ है। हालांकि, अगर द बीस्ट Crown Jewel 2022 में बॉबी लैश्ले को हरा देंगे तो फिर उन्हें लेकर सऊदी अरब के शोज़ में हाइप बढ़ जाएगी। इसी कारण द बीस्ट को अगले इवेंट में ऑल माइटी पर जीत दर्ज करके बदला लेना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।