1- Elimination Chamber मैच को छोटा बनाने के लिए
Elimination Chamber मैचों में काफी बड़े बदलाव देखने को मिला। दरअसल, इस साल WWE ने इस मुकाबले को छोटा बनाने की कोशिश की। इसमें ब्रॉक लैसनर का काफी अहम किरदार रहा। उन्होंने मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सुपरस्टार्स को लगातार एलिमिनेट किया।
इसी कारण मैच थोड़ा छोटा रहा। अगर मैच में वो लगातार एलिमिनेशन नहीं करते तो सुपरस्टार्स ज्यादा समय तक मुकाबले का हिस्सा बने रहते। इससे यह मैच 20 मिनट या उससे ज्यादा लंबा चलता। WWE ने मैच को छोटा बनाने का निर्णय लिया और इसी कारण ब्रॉक लैसनर ने लगातार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया।
Edited by Ujjaval Palanpure